Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann सरकार ने अमेरिका के फैसले की कड़ी निंदा की, आप...

Bhagwant Mann सरकार ने अमेरिका के फैसले की कड़ी निंदा की, आप सांसद बोले-‘विश्व युद्धों में सिखों के योगदान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए’

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अमेरिकी सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। आप सांसद मालविंदर सिंह कांग ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से की खास अपील।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google-AAP Punjab X Account

Bhagwant Mann: अमेरिका ने जब से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, तभी से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच अमेरिकी सेना में शामिल सिख सैनिकों को दाढ़ी और बाल कटवाने का निर्देश दिया गया है। अमेरिकी सरकार के इस फैसले की पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कड़ी निंदा की है। ऐसे में आप यानी आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद मालविंदर सिंह कांग ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील करते हुए खास अनुरोध किया है।

Bhagwant Mann: आप सांसद ने केंद्र सरकार से किया अनुरोध

आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, ‘अमेरिकी सरकार को विश्व युद्धों में सिखों के योगदान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए! अमेरिकी सरकार द्वारा सिख सैनिकों को दाढ़ी और बाल कटवाने का निर्देश सिखों के विरासत मूल्यों और उनकी धार्मिक पहचान पर हमला है। इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील है कि वे तुरंत अमेरिकी सरकार से इस बारे में बात करें और उनसे इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध करें।’

भगवंत मान सरकार अमेरिकी सेना के फैसले की कड़ी निंदा की

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने ग्रूमिंग स्टैंडर्ड लागू किया है, जिसके तहत मुसलमानों, सिखों और रूढ़िवादी यहूदियों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रक्षा मंत्री के इस आदेश के मुताबिक, अब अमेरिकी सशस्त्र बलों के सभी अंगों को 2010 से पहले के स्टैंडर्ड पर लौटना होगा, जिसमें दाढ़ी सिर्फ दुर्लभ मेडिकल या चुनिंदा धार्मिक मामलों में ही स्वीकार्य थी। इस नीति में कहा गया है कि चेहरे पर दाढ़ी नहीं रखा जा सकता है, जो सिख समुदाय और दाढ़ी रखने वाले मुस्लिमों की धार्मिक भावना के खिलाफ है। यही वजह है पंजाब की भगवंत मान सरकार और आप सांसद अमेरिकी सरकार के इस आदेश की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

Exit mobile version