Donald Trump Pakistan Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर आ सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया द्वारा किया गया ये एक ऐसा दावा है जिससे दुनिया के विभिन्न हलकों में चर्चा गर्म हो गई है। भूखे और कंगाली के मुहाने पर खड़े पाकिस्तान को अमेरिका अगर इतना तवज्जो दे, तो निश्चित रूप से मामला चिंतनीय है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट के दावे को संदेह भरी निगाह से देखा जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि दुनिया में भारत की बढ़ती साख या पाकिस्तान के सहयोगी चीन से अमेरिका की खटपट तो प्रेसिडेंट ट्रंप के दौरे का कारण नहीं है? इससे इतर भी कई अन्य सवाल हैं जो Donald Trump Pakistan Visit से जुड़ा दावा सामने आने के बाद उठने लगे हैं। पाकिस्तान या अमेरिका की ओर से आधिकारिक रूप से अभी तक इस कथित दौरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं साझा की गई है।
Donald Trump Pakistan Visit से जुड़े दावे ने मचाई सनसनी!
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से संचालित होने वाले समा टीवी की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति 18 सितम्बर को पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। दरअसल, सितंबर में ही भारत QUAD बैठक की मेजबानी करेगा। इसमें प्रेसिडेंट ट्रंप के शामिल होने की उम्मीद भी है। इसी क्रम में पाकिस्तानी मीडिया डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट से जुड़ी खबरें प्लांट कर रही है। हालांकि, ऐसे दावों को लेकर पाकिस्तान या अमेरिका की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यही वजह है कि Donald Trump Pakistan Visit से जुड़ा मामला कयासबाजी का एक हिस्सा मात्र है। भले ही आसिम मुनीर समेत अन्य कुछ पाकिस्तानी अफसरों का अमेरिका दौरा रहा हो। लेकिन प्रेसिडेंट ट्रंप पाकिस्तान आएंगे और शहबाज शरीफ को उनकी मेजबानी का मौका मिलेगा। इसकी संभावना बेहद कम है।
आखिर किस कारण से पाकिस्तान ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप?
इसको लेकर व्हाइट हाउस या पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक पक्ष नहीं सामने आया है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क में मीडिया के दावे के बाद Donald Trump Pakistan Visit को लेकर तमाम तरह की खबरें उठ रही हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर किस कारण से ट्रंप पाकिस्तान जाने की योजना बना सकते हैं। इसके तर्क में भारत की बढ़ती साख का जिक्र किया जा सकता है। दरअसल, दुनिया में भारत की अपनी अलग धाक है जो समय-समय पर अमेरिका के लिए खटक का विषय बनती है। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच परिस्थियां प्रतिकूल हैं। ऐसी स्थिति में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट कर एक संदेश दे सकते हैं।
इससे इतर चीन और अमेरिका की खटक जगजाहिर है। एशिया में चीन का प्रभुत्व है जो निश्चित रूप से अमेरिका के लिए कांटे के समान है। यही वजह है कि एशिया के एक अन्य मुल्क पाकिस्तान का दौरा कर अमेरिका चीन को अहम संदेश देने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, ये सारे दावे कयासबाजी के आधार पर किए जा रहे हैं और प्रेसिडेंट ट्रंप के पाकिस्तान यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक पक्ष नहीं सामने आया है।