सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंघोर फजीहत! पाकिस्तानी मीडिया की करतूत देख शर्म से लाल हुए मुनीर,...

घोर फजीहत! पाकिस्तानी मीडिया की करतूत देख शर्म से लाल हुए मुनीर, PM शहबाज? सामने आई Donald Trump के PAK दौरे की सच्चाई

Date:

Related stories

Donald Trump Pakistan Visit: पाकिस्तानी मीडिया की करतूत ने हुक्मरानों के साथ सेना को भी शर्मसार कर दिया है। अब ये स्पष्ट हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट की खबर झूठी है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी की रिपोर्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति के पाकिस्तान दौरे को लेकर दावा किया गया था। हालांकि, ये स्पष्ट है कि प्रेसिडेंट ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में 18 सितंबर को Donald Trump Pakistan Visit से जुड़ा दावा पूरी तरह से भ्रामक है। पाकिस्तानी मीडिया की इस करतूत से सूबे के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की भारी फजीहत हो रही है। मालूम हो कि पाकिस्तान, अमेरिका का विश्वास जीतने और उसका करीबी बनने के लिए जी-तोड़ प्रयास करता नजर आया है। ऐसे में अब फिर एक बार पाकिस्तान को लगा झटका PM शहबाज और मुनीर के लिए बड़ा सबक है।

सामने आई Donald Trump Pakistan Visit से जुड़े दावे की सच्चाई

पाकिस्तानी मीडिया की करतूत से हुक्मरानों और सेना प्रमुख की मुश्किलें बड़ गई हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट से जुड़ा जो दावा पाकिस्तानी मीडिया ने किया था उसकी हकीकत कुछ और है। अमेरिकी राष्ट्रपति 17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे जहां किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में मेलानिया ट्रम्प के साथ उनकी मेजबानी करेंगे। मालूम हो कि पाकिस्तानी मीडिया ने 18 सितंबर को Donald Trump Pakistan Visit को लेकर बड़ा दावा किया था। ऐसे में जब आधिकारिक कार्यक्रम ब्रिटेन के लिए जारी हो चुका है, तो भला प्रेसिडेंट ट्रंप कैसे एक दिवसीय यात्रा के लिए इस्लामाबाद पहुंचेंगे। पाकिस्तानी मीडिया के दावे की हकीकत सामने आने के साथ ही पड़ोसी मुल्क की जमकर फजीहत हो रही है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुनीर और पीएम शहबाज को उलाहना झेलना पड़ रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया की करतूत देख शर्म से लाल हुए मुनीर, PM शहबाज!

दरअसल, पीएम शहबाज और आसिम मुनीर लंबे समय से खुद को अमेरिका का विश्वासपात्र दिखाने की होड़ में लगे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों ट्रंप के एक बुलावे पर आसिम मुनीर वाशिंगटन तक पहुंच गए थे। इसके बाद Donald Trump Pakistan Visit की खबर पड़ोसी मुल्क के लिए अनुकूल लग रही थी। आसार जताए गए कि 2006 में हुए जॉर्ज बुश के दौरे के बाद अब 2025 में फिर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान की धरती पर पैर रख सकता है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया द्वारा प्लांट की गई डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान विजीट से जुड़ी खबर भ्रामक निकली और पड़ोसी मुल्क की खूब फजीहत हुई। पीएम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर भी पाकिस्तानी मीडिया की करतूत देख शर्म से लाल हुए और उनकी फजीहत भी दुनिया भर में हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories