Home विदेश Donald Trump के बयान से दुनिया में हलचल तेज, Peacekeeping और Third...

Donald Trump के बयान से दुनिया में हलचल तेज, Peacekeeping और Third World War को लेकर कही ये बातें

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले Donald Trump ने कहा है कि उनका लक्ष्य दुनिया में शांति स्थापित करना है। उन्होंने Central Asia में चल रहे संघर्ष को खत्म करने की बात कही है। ट्रंप ने Make America Great Again Victory Rally को संबोधित करते हुए Israel-Hamas war को लेकर जो बाइडेन के कार्यकाल और नीति पर सवाल उठाए हैं।

0
Donald Trump
Donald Trump

Donald Trump on Third World War: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप की मानें तो वे इस कार्यकाल में दुनिया में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करने के इरादे से सत्ता में आएंगे। साफ है कि अमेरिका में उनकी सत्ता में वापसी भविष्य के लिए कई संकेत देती दिख रही है। हालांकि, उनके बयानों पर गौर करें तो वे यूक्रेन में चल रहे युद्ध को खत्म करने की अपनी क्षमता को दुनिया के सामने पेश करने लगे हैं। इसके अलावा वे मध्य पूर्व में व्याप्त अराजकता को रोकने की दिशा में काम करेंगे। Donald Trump के मुताबिक, वे तीसरे युद्ध की संभावनाओं को खत्म कर देंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के मुख्य बातें

डोनाल्ड ट्रंप के बयान में कई अहम बातें हैं। जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है। America की सत्ता से जो बाइडेन की विदाई और अब डोनाल्ड ट्रंप की वापसी एक नए इरादे के साथ नजर आ रही है। इससे पहले मालूम हो कि अपने विदाई भाषण में Joe Biden ने ट्रंप के आगामी कार्यकाल को लेकर गहरी चिंता जताई है।

वहीं ट्रंप के हर बयान में तेजस का टकराव नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के बयान की बात करें तो इसमें दुनियाभर में शांति स्थापित करने और Third World War को रोकने के प्रयासों का जिक्र तो शुरू हो ही चुका है। इसके अलावा ट्रंप अमेरिकी सीमाओं पर नियंत्रण मजबूत करने की दिशा में काम करने की बात कह रहे हैं। ताकि समय रहते हर अवैध अप्रवासी और विदेशी अपराधी को अमेरिकी सल्तनत से बाहर निकाला जा सके।

वह देश की जेलों की हालत, सीमाओं पर चल रही अवैध गतिविधि, महिलाओं के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री आदि को रोकने के लिए फिर से अमेरिकी सत्ता में आने की बात कह रहे हैं। हालांकि जानकारों की मानें तो Donald Trump की बातों पर यकीन करें तो अमेरिका में निर्वासन अभियान को एक बार फिर से बल मिलेगा। इसके लिए ट्रंप की कार्यशैली और ताजा बयान को आधार माना जा रहा है।

गाजा युद्ध विराम पर ट्रम्प का बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने Make America Great Again Victory Rally को संबोधित करते हुए जो बिडेन के कार्यकाल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर वे उस समय अमेरिका के व्हाइट हाउस में मौजूद होते तो इजरायल और हमास के बीच संघर्ष नहीं होने देते।

हालांकि, उनके बयान पर गौर करें तो ट्रंप ने गाजा युद्धविराम समझौते में अहम योगदान दिया है। वे अमेरिका में हुए चुनावों में Republican Party की जीत को इसके लिए अहम बता रहे हैं। ट्रंप की मानें तो इस जीत का असर यह है कि Gaza Ceasefire में पहले से बंधक बनाए गए लोगों को अब रिहा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump की वापसी से भारतीय उद्योग जगत को मिलेगी रफ्तार! Mukesh Ambani, Nita Ambani के America दौरे से मिला बड़ा संकेत

Exit mobile version