Home ख़ास खबरें H-1B Visa: अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए खतरे की घंटी! नए...

H-1B Visa: अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए खतरे की घंटी! नए नियम के तहत इन लोगों की यूएस में नो एंट्री; जानें सबकुछ

H-1B Visa: अमेरिका जाने वाले भारतीयों को तगड़ा झटका लगने वाला है। जिसने और अधिक टेंशन बढ़ा दी है और चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।

H-1B Visa
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

H-1B Visa: अमेरिका जाने वाले भारतीयों को तगड़ा झटका लगने वाला है। जिसने भारतीयों की टेंशन बढ़ा दी है। इसी बीच एच-1बी वीजा के नए नियम मेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) की तरफ से जारी किए गए हैं। जिसके बाद भारतीयों की और दिक्कतें बढ़ सकती है। मालूम हो कि अमेरिकी सरकार ने पहले ही वीजा शुल्क पर भारी भरकम इजाफा कर दिया है। वहीं अब नए नियम और चिंताजनक हो गए है। मालूम हो कि लगभग हर साल 70 प्रतिशत भारतीय एच-बी वीजा के लिए अप्लाई करते है। माना जा रहा है कि नए नियम के कारण सबसे ज्यादा भारतीयों पर असर पड़ने की उम्मीद है।

भारतीयों के लिए खतरे की घंटी

नए नियम के तहत अब एच-1बी वीजा की प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई है। बता दें कि वीजा प्राप्त करने वालों के लिए लॉटरी सिस्टम पूरी तरह से खत्म कर दिया है। यानि अब कोई भी विदेशी अमेरिका में एंट्री नही ले सकेगा। नए नियम के मुताबिक बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में कार्यरत और उच्च वेतन पाने वाले भारतीय कर्मचारियों को अमेरिका में नौकरी पाने के अवसर मिलते रहेंगे। हालांकि, शुरुआती स्तर के पेशेवरों, मध्य-करियर इंजीनियरों और छोटी कंपनियों या स्टाफिंग कंसल्टेंसी द्वारा प्रायोजित लोगों के लिए अमेरिका में नौकरी पाने के अवसर कम हो सकते हैं। यानि अब सिर्फ अच्छे वेतन वाले है अमेरिका में जा सकेंगे।

इन लोगों को नहीं मिलेगा यूएस में एंट्री – H-1B Visa

नए नियम के मुताबिक अब छोटे कंपनी में करने वाले पेशेवर कर्मचारियों, पेशेवरों, मध्य-करियर इंजीनियरों और छोटी कंपनियों या स्टाफिंग कंसल्टेंसी द्वारा भेजे गए लोगों के लिए अमेरिका में नौकरी पाने के अवसर कम हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे सबसे ज्यादा भारतीयों को नुकसान होने की उम्मीद है। वहीं अमेरिका सरकार का कहना है कि इससे अमेरिकी कामगारों की नौकरियों, वेतन और कामकाजी परिस्थितियों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है। गौरतलब है कि अमेरिका और भारत के रिश्तें में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Exit mobile version