Home ख़ास खबरें Donald Trump: वेनेजुएला के बाद ईरान पर हमले की तैयारी में अमेरिका!...

Donald Trump: वेनेजुएला के बाद ईरान पर हमले की तैयारी में अमेरिका! प्रेसिडेंट ट्रंप की चेतावनी से खामेनेई चिंतित, क्या होगा तख्तापलट?

ईरान में जारी उठा-पटक के बीच प्रेसिडेंट Donald Trump ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि यदि ईरानी हुकूमत प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतारेगी, तो अमेरिका खामोश नहीं बैठेगा।

Donald Trump
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Donald Trump: दुनिया उतल-पुथल के दौर से गुजर रही है। आलम ये है कि वेनेजुएला पर अमेरिका ने हमला कर दिया। ईरान में जेन-जी का भीषण प्रदर्शन का दौर जारी है। रूसी तेल टैंकर को अमेरिका ने जब्त कर एक नई हवा दे दी है। इन तमाम घटनाक्रमों ने दुनिया में बदले समीकरण की ओर संकेत दिया है। इन सबका केन्द्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी रौद्र प्रदर्शन के बीच सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के नाम चेतावनी जारी की है।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर दबिश देने वाले अमेरिकी प्रेसिडेंट ने तल्ख भाव में कहा है कि यदि प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका शांत नहीं बैठेगा। डोनाल्ड ट्रंप की ये ऐसी चेतावनी है जिसे सुन आयातुल्ला अली खामेनेई की चिंता जरूर बढ़ेगी। सवाल है कि ईरान में मौलवी शासन का अंत करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की क्या जीत होगी? क्या ईरान में तख्तापलट होगा? आइए इन सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।

प्रेसिडेंट Donald Trump की चेतावनी से खामेनेई चिंतित!

अमेरिकी राष्ट्रपति ने तल्ख भाव में ईरानी हुकूमत को चेताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि यदि प्रदर्शनकारियों को मारा गया, तो अमेरिका शांत नहीं बैठेगा। आशय स्पष्ट है कि ईरान में प्रदर्शन की स्थिति पर अमेरिका की बारीक नजर है। प्रेसिडेंट ट्रंप का ये कहना कि अगर वे लोगों को मारना शुरू कर देते हैं, हम उन्हें बहुत कड़ी सजा देंगे। ये साफ तौर पर अली खामेनेई के नाम जारी धमकी है। मालूम हो कि ईरान में जारी प्रदर्शन के बीच अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

आयातुल्ला अली खामेनेई और प्रेसिडेंट मसूद पेजेशकियन की भूमिका पर सबकी नजरें हैं। ऐसे में जहां एक ओर ईरानी हुकूमत लगातार प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही, वहां प्रदर्शन और तेजी से बढ़ रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के साथ कदम से कदम मिलाया है और उनके साथ खड़ा रहने की बात कही है जो अंदरखाने खामेनेई की चिंता बढ़ाएगा।

क्या ईरान में होगा तख्तापलट?

इस सवाल का पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है। प्रदर्शनकारियों की मांग यही है कि ईरान में मौलवी शासन को खत्म कर मुल्क की कमान रजा पहलवी को सौंपी जाए। डोनाल्ड ट्रंप भी खुले तौर पर रजा पहलवी की तारीफ करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बता चुके हैं। हालांकि, ट्रंप ये भी कह चुके हैं कि “मुझे नहीं लगता कि अभी उनसे मिलना उचित होगा। मुझे लगता है कि हमें सबको मौका देना चाहिए और देखना चाहिए कि कौन आगे आता है।”

ये दर्शाता है कि अमेरिका भी अंदरखाने ईरान में तख्तापलट का समर्थन है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेहरान की सड़कों पर जारी कोहराम का हासिल क्या होता है? क्या अमेरिका वेनेजुएला के बाद ईरान के आंतरिक मामलों में भी दखल देता है? क्या मुल्क की कमान अली खामेनेई से हटकर रजा पहलवी के हाथों में जाती है? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढ़ने के साथ ईरान की आंतरिक स्थिति पर सबकी नजरे बनी हैं।

Exit mobile version