Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंDonald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में सरकार की ओर से कौन...

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में सरकार की ओर से कौन जाएगा अमेरिका? विदेश मंत्रालय ने S Jaishankar का नाम देकर खत्म किया सस्पेंस

Date:

Related stories

Donald Trump: बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से कौन भाग लेगा। हालांकि, इस सवाल से इतर यह भी सूचना नहीं थी कि क्या अमेरिका की तरफ से भारत को न्योता दिया जाएगा या नहीं। मगर अब सबकुछ साफ हो चुका है। जी हां, अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भारत को मिल चुका है। इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए बता दिया है कि S Jaishankar अमेरिका में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। एस जयशंकर ट्रम्प-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर अमेरिका जाएंगे।

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह जाएंगे S Jaishankar

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी सूचना साझा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान में एस जयशंकर के नाम की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘ट्रम्प-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।’

डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

मालूम हो कि पिछले साल हुए अमेरिका चुनावों में Donald Trump ने जीत हासिल की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को 312 वोट मिले थे, जबकि कमला हैरिस को 226 वोटों से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने वाले हैं। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक समारोह में शामिल होने के लिए कई देशों को न्योता भेजा गया है। इसी कड़ी में अमेरिका ने भारत को भी निमंत्रण भेजा है। ऐसे में S Jaishankar अमेरिका में भारत की अगुवाई करेंगे। साथ ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका में अन्य व्यक्तियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रम्प प्रशासन में शामिल होने वाले कई अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories