Home बिज़नेस ’मेरा दिमाग खराब…’ क्यों हिटलर सैल्यूट से परेशान हुए Tesla मालिक Elon...

’मेरा दिमाग खराब…’ क्यों हिटलर सैल्यूट से परेशान हुए Tesla मालिक Elon Musk! सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास; जानें डिटेल

Elon Musk: टेस्ला मालिक एलन मस्क एक बार सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल अपने नाजी सैल्यूट पर उन्होंने एक ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है।

0
Elon Musk
Elon Musk - फाइल फोटो

Elon Musk: दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक Tesla मालिक एलन मस्क के एक पोस्ट ने फिर से सनसनी मचा दी है। दरअसल अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में टेस्ला मालिक का एक नया रूप देखना को मिला था। इसी बीच उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमे वह नाजी सैल्यूट यानि (हिटलर सैल्यूट) करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में सनसनी मच गई थी। वहीं अब Elon Musk ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्यों हिटलर सैल्यूट से परेशान हुए Elon Musk

बता दें कि एलन मस्क का नाजी सैल्यूट वायरल होते ही मीम्स की बाढ़ आ गई थी। पूरा सोशल मीडिया पर Tesla मालिक के वीडियो की ही लगातार चर्चा हो रही थी। इसी बीच अब खुद मस्क ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“अगर मैं अपने फ़ीड में एक और नाजी सलामी देखूंगा, तो मैं अपना दिमाग खो दूंगा, यह एल्गोरिदम बेकार है”!! Elon Musk के इस वीडियो के बाद से तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे है, जिसके लेकर अब खुद टेस्ला मालिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने निकाली भड़ास

बता दें कि बीते 20 जनवरी 2025 को अमेरिक के नए राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली थी। इस दौरान दुनिया के कई दिग्गज लोग और बिजनेसमैन शामिल हुए थे। शपथ से पहले मस्क स्टेज पर चढ़े जहां उन्होंने जोरदार भाषण दिया। इस दौरान वह हिटलर सैल्यूट करते हुए नजर आए। इसके अलावा वह स्टेज पर नाचतें, कूदते और जश्न मनाते हुए नजर आएं। जिसका बाद पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। मालूम हो कि मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में सुमार हो गए है। इसका अलावा वह एक्स के भी मालिक है।

नाजी सैल्यूट के बाद मीम्स की आई बाढ़

गौरतलब है कि Elon Musk के नाजी सैल्यूट के बाद मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। यूजर्स तरह-तरह के फोटो शेयर कर रहे है। क्या कहना गलत नहीं होगा कि 100 पोस्ट में से 60 पोस्ट नाजी सैल्यूट से जुड़े आ रहे है। यहीं वजह है कि आखिरकार मस्क को इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी।

Exit mobile version