Home ख़ास खबरें Epstein File से डोनाल्ड ट्रंप का नाम गायब! डेमोक्रेटिक पार्टी का गंभीर...

Epstein File से डोनाल्ड ट्रंप का नाम गायब! डेमोक्रेटिक पार्टी का गंभीर आरोप, दुनिया भर में मचा बवाल; जानें सबकुछ

Epstein File में दुनिया के जाने माने राजनेता, बिजनेसमैन के सीईओ की फोटो लड़कियों के साथ वायरल हो रही है। जिसने बवाल मचा रखा है।

Epstein File
Donald Trump - फाइल फोटो

Epstein File: दुनियाभर में एक फाइल ने बवाल मचा रखा है। जिसका नाम है एपस्टीन फ़ाइल, बता दें कि दुनिया के जाने माने राजनेता, बिजनेसमैन के सीईओ की फोटो लड़कियों के साथ वायरल हो रही है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसी बीच डेमोक्रेट्स ने न्याय विभाग पर जेफरी एपस्टीन से संबंधित हाल ही में जारी फाइलों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक तस्वीर हटाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एक अलग तरह का विवाद छिड़ गया है कि क्या एपस्टीन फ़ाइल में कोई छेड़छाड़ की गई है। क्योंकि इसे लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

Epstein File से डोनाल्ड ट्रंप का नाम गायब!

दुनिया की सबसे चर्चित फाइलों में से एक एपस्टीन फ़ाइल का जैसे-जैसे खुलासा हो रहा है दुनिया के बड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि एपस्टीन फ़ाइल में डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें शेयर की गई थी। जिसे डिलीट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस्तावेजों के लिए न्याय विभाग के सार्वजनिक वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें – जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक तस्वीर भी शामिल है – पोस्ट किए जाने के एक दिन से भी कम समय में गायब हो गईं, सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और जनता को भी कोई सूचना नहीं दी गई। जिसकी वजह से डेमोक्रेट्स ने न्याय विभाग पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

एपस्टीन फ़ाइल से दुनिया भर में मचा बवाल

गौरतलब है कि एपस्टीन फ़ाइल से जो तस्वीरें सामने आ रही है। उसने सबको झकझोड़ को रख दिया है। इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसमे बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, डोनाल्ड समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। हाल ही में सार्वजनिक किए गए दस्तावेज़ विभाग के पास मौजूद संभावित लाखों पन्नों के रिकॉर्ड का एक छोटा सा हिस्सा हैं। एक उदाहरण देते हुए, उप अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा कि मैनहट्टन के संघीय अभियोजकों के पास एपस्टीन और मैक्सवेल से जुड़े यौन तस्करी की जांच से संबंधित 36 लाख से अधिक रिकॉर्ड हैं, हालांकि इनमें से कई दस्तावेज़ एफबीआई द्वारा पहले ही सौंपे जा चुके हैं।

Exit mobile version