सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमख़ास खबरेंEpstein Files: विरोध के बाद एपस्टीन फाइलों में फिर से लगाई गई...

Epstein Files: विरोध के बाद एपस्टीन फाइलों में फिर से लगाई गई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर, डेमोक्रेटिक सांसदों ने राष्ट्रपति पर लगाया गंभीर आरोप: जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Epstein Files: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन की फाइलों को लेकर मचे बवाल के बीच हंगामा और भी ज्यादा बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो भी एपस्टीन फाइल में थी, जिसे डीओजी यानी अमेरिकी न्याय विभाग ने हटा दिया था। मगर विरोध बढ़ने के बाद अब डीओजी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरों को फिर से फाइल में लगा दिया है। डीओजी ने आधिकारिक एक्स पोस्ट के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीरों के बारे में बयान दिया है।

Epstein Files से हटाई गई डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरों को फिर से फाइल में लगाया गया

अमेरिकी न्याय विभाग ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया, “न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट ने पीड़ितों की सुरक्षा के लिए संभावित आगे की कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की एक तस्वीर को फ्लैग किया। पूरी सावधानी बरतते हुए, न्याय विभाग ने आगे की समीक्षा के लिए तस्वीर को अस्थायी रूप से हटा दिया। समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि इस तस्वीर में किसी भी एपस्टीन पीड़ित को दिखाए जाने का कोई सबूत नहीं है और इसे बिना किसी बदलाव या संपादन के दोबारा पोस्ट कर दिया गया है।”

एपस्टीन फाइल्स में डोनाल्ड ट्रंप की फोटो को लेकर डेमोक्रेटिक सांसदों ने लगाए आरोप

न्यूयॉर्क टाइम्स, एनपीआर और एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को डीओजी की वेबसाइट से ट्रंप के डेस्क ड्रॉअर की इमेज समेत 16 तस्वीरों को हटा दिया गया। इससे पहले रविवार को डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने कहा था कि उनके ऑफिस ने फोटो में मौजूद महिलाओं के बारे में चिंताओं के कारण फोटो हटा दी है।

उधर, ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका के डेमोक्रेटिक सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए। डेमोक्रेटिक सांसदों ने ट्रंप पर खुद उस कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिसमें एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को जारी करने का आदेश दिया गया था। एपस्टीन ने बहुत पैसा कमाया था और वह अमीर और मशहूर लोगों के बीच उठता-बैठता था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories