मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025
होमख़ास खबरेंGina Raimondo: भारत ही नहीं, यूएस में भी सवालों के घेरे में...

Gina Raimondo: भारत ही नहीं, यूएस में भी सवालों के घेरे में ट्रंप की नितियां! पूर्व कॉमर्स मंत्री के इस बयान से बौखला सकते हैं अमेरिकी प्रेसिडेंट

Date:

Related stories

Gina Raimondo: अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियां उन्हीं के मुल्क में सवालों के घेरे में आ गई हैं। पूरा मामला पूर्व अमेरिकी कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो के एक बयान से जुड़ा है। पूर्व में अमेरिकी सत्ता का हिस्सा रहीं जीना रायमोंडो ने राष्ट्रपति ट्रंप के नीतियों की आलोचना की है। जीना रायमोंडो ने कहा है कि अमेरिका भारत के साथ बड़ी गलती कर रहा है।

ये साफ तौर पर दर्शाता है कि कैसे अमेरिका में भी प्रेसिडेंट ट्रंप की नीतियां कटघरे में खड़ी हैं। इससे पूर्व टैरिफ से लेकर क्रूड ऑयल की खरीदारी जैसे मुद्दे पर भी भारत में अमेरिकी नीतियां घिर चुकी है। जीना रायमोंडो का बयान इस कदर है कि उसे सुन डोनाल्ड ट्रंप बौखला सकते हैं।

पूर्व कॉमर्स मंत्री Gina Raimondo का बयान सुन बौखला सकते हैं प्रेसिडेंट ट्रंप

भारत से इतर अमेरिका में भी ट्रंप की नीतियां सवालों के घेरे मे हैं। ताजा मामला पूर्व अमेरिकी कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो के एक बयान से जुड़ा है। रायमोंडो ने डोनाल्ड ट्रंप के ‘अमेरिकी फर्स्ट’ नीति को ‘अमेरिका अलोन’ करार दिया है। पूर्व कॉमर्स मंत्री का कहना है कि “अमेरिका भारत के साथ बड़ी गलती कर रहा है। भारत एक ऐसा साझेदार है जो भविष्य की अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्थिरता दोनों के लिए अहम है। ट्रंप की America First नीति को America Alone में बदल देना एक विनाशकारी गलती साबित हो रही है।”

हार्वर्ड केनेडी स्कूल के एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीना रायमोंडो ने ट्रंप सरकार की नितियों की आलोचना की। उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान अमेरिकी नीतियां देश के सभी सहयोगियों को नाराज कर रही हैं। अमेरिका को यूरोप, जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के साथ मजबूत व्यावसायिक साझेदारी बनानी चाहिए। ये बयान प्रेसिडेंट ट्रंप के लिए करारा झटका जैसा है।

भारत ही नहीं, यूएस में भी सवालों के घेरे में प्रेसिडेंट ट्रंप की नितियां!

प्रेसिडेंट ट्रंप की नीतियां भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी सवालों के घेरे मे हैं। इससे पूर्व टैरिफ को लेकर चहुंओर अमेरिकी नीतियों की आलोचना हुई थी। आलम ये हुआ कि कभी डोनाल्ड ट्रंप की परछाई कहे जाने वाले एलन मस्क भी उनके विरोध में उतर गए। वहीं चीन, रुस, कनाडा, सिंगापुर जैसे देशों ने भी जैसे को तैसा वाले अंदाज में अमेरिका को करारा जवाब देने का काम किया।

इसके बाद भी डोनाल्ड ट्रंप नहीं माने और ‘अमेरिका फर्स्ट’ का गाना गाते हुए अपने सहयोगी देशों को नाराज किया। अब स्थिति ये है कि ट्रंप की नीतियां भारत से इतर अमेरिका में भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। पूर्व कॉमर्स मंत्री जीना रायमोंडो का बयान उसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है जो वर्तमान अमेरिकी सत्ता की असफलता को दर्शाता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories