Home ख़ास खबरें Imran Khan: क्या अब खुलकर खेल रहे मुनीर? पहले से ही सलाखों...

Imran Khan: क्या अब खुलकर खेल रहे मुनीर? पहले से ही सलाखों की हवा खा रहे पूर्व पाकिस्तानी पीएम को 17 साल की सजा! पत्नी बुशरा बीबी भी बुरा फंसी

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री Imran Khan और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की सजा मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या आसिम मुनीर खुलकर खेलने लगे हैं।

Imran Khan
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Imran Khan: पड़ोसी मुल्क में आसिम मुनीर की ताजपोशी पूर्व पीएम इमरान खान के लिए काल साबित हो रही है। इमरान खान के धुर विरोधी माने जाने वाले आसिम मुनीर सीडीएफ के पद तक पहुंच गए और पूर्व पीएम की स्थिति और खराब हो गई। खबरों की मानें तो पहले से ही सलाखों की हवा खा रहे इमरान खान को कोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है। भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में पाकिस्तानी कोर्ट ने जेल में बंद इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाई है। इमरान खान के साथ उनकी पत्नी भी बुरा फंसती नजर आ रही हैं। पूर्व पीएम को मिली सजा के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुल्ला मुनीर अब खुलकर खेल रहे हैं।

पहले से ही सलाखों की हवा खा रहे Imran Khan और बुशरा बीबी को 17 साल की सजा!

भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में पहले से ही अदियाला जेल में बंद इमरान खान को फिर झटका लगा है। पाकिस्तानी कोर्ट ने पहले से ही सलाखों की हवा खा रहे पूर्व प्रधानमंत्री को फिर 17 साल की सजा सुनाई है। इमरान खान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी इस मामले में बुरा फंसी हैं और उन्हें भी 17 साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तानी अखबार दी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान और बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 मामले में सजा हुई है। पूरा प्रकरण वर्ष 2021 में आधिकारिक दौरे के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस द्वारा इमरान को गिफ्ट किए गए एक महंगे बुल्गारी ज्वेलरी सेट को बहुत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है।

इस मामले में बुशरा बीबी भी बुरा फंसी हैं। पाकिस्तान की स्पेशल कोर्ट ने इमरान खान और बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत 10 साल का कठोर कारावास और धारा 5(2)47 (लोक सेवकों द्वारा आपराधिक कदाचार) के तहत 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 16.4 मिलियन रुपए का जुर्माना भी लगा है। यदि इमरान खान और बुशरा बीबी जुर्माना नहीं भर सके, तो सजा की अवधि और बढ़ सकती है।

क्या अब खुलकर खेल रहे आसिम मुनीर?

उस दौर को याद करिए जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख पद पर रहते हुए आसिम मुनीर और इमरान खान के बीच खूब तल्खियां देखने को मिली थीं। इमरान खान की बहन अलीमा ने तो मुल्ला मुनीर पर अपने भाई को प्रताणित करने और उनके खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप तक लगा दिए थे। यही वजह है कि सीडीएफ पद पर तैनात हुए आसिम मुनीर के खुलकर खेलने की बात सामने आ रही है। पाकिस्तान की न्यायपालिका पर भी सेना के इशारों पर नाचने के आरोप लग चुके हैं। इसी क्रम में अब जब इमरान खान को फिर 17 साल की सजा हुई है, तो मुनीर कनेक्शन पर चर्चा छिड़ गई है। नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं कि क्या आसिम मुनीर इमरान खान के खिलाफ खुलकर खेलने लगे हैं।

Exit mobile version