Home मनोरंजन Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे ने अवॉर्ड लेते हुए नेपो किड्स...

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे ने अवॉर्ड लेते हुए नेपो किड्स की लगाई वाट! देसीपन देख यूजर ने की धुरंधर के डायरेक्टर से रोल की मांग

Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी जिंदगी का पहला अवॉर्ड जीता है।एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट में आर्यन खान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। इस दौरान वो बिल्कुल अपने पिता के अंदाज में दिखे।

Aryan Khan
Aryan Khan: Picture Credit: Google

Aryan Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे ने एक बार फिर से मीडिया के सामने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। अपने पिता के अंदाज में वो स्टेज पर अपनी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। यहां पर एक्टर ने जिस देसीपन के साथ बात की और जो उनका अंदाज था वो बिल्कुल पिता शाहरुख खान की कॉपी था। उन्होंने अपने डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज का अवॉर्ड अपनी मां के नाम किया। ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट’ में आर्यन खान छा गए। आर्यन खान के अंदाज को देख एक यूजर ने तो धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर से अपनी मूवी में लेने की बात की है। इसके साथ ही स्टार किड्स से बेस्ट बताया है।

Aryan Khan ने लाइफ के पहले अवॉर्ड लेते हुए कही दिल छूने वाली बातें

आपको बता दें, शुक्रवार की रात को ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर इवेंट’ में आर्यन खान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेने पहुंचे आर्यन खान ने स्टेज पर आते ही हिन्दी में अपनी बात कहते हुए कहा, “यह मेरा पहला अवॉर्ड है और मुझे उम्मीद है कि मुझे और भी बहुत सारे अवॉर्ड मिलेंगे क्योंकि मेरे डैड की तरह मुझे भी अवॉर्ड बहुत पसंद हैं, लेकिन यह अवॉर्ड उनके लिए नहीं है।

यह अवॉर्ड मेरी मां के लिए है क्योंकि मेरी मां मुझसे हमेशा कहती हैं जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली-गलौज बिल्कुल नहीं करना और आज इन्हीं सब चीजों के लिए मुझे यह अवॉर्ड मिला है। मेरी मां को दुनिया की सबसे खुश महिला बनाने के लिए धन्यवाद और मुझे पता है कि आज घर जाकर मुझे थोड़ी कम डांट पड़ेगी।”

आर्यन खान को देख तारीफ कर रहे यूजर्स

आर्यन खान की स्पीच के इस वीडियो को POSITIVE FAN नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘क्या भाषण था! सचमुच “देसी मुंडा” है! दूसरे नेपो किड्स से हटकर हिंदी में बोल रहा है।’ आर्यन खान के इस अंदाज को देख एक यूजर लिखता है, ‘आदित्य धर की नई फिल्म में आर्यन खान को लेलो, सिर्फ इसकी घोषणा करके एडवांस बुकिंग से ही 2000 करोड़ नहीं कमाए तो आर्यन खान एसआरके का बेटा नहीं और धर यामी गौतम का पति नहीं।’ वहीं, दूसरा यूजर लिखता है, इसकी हिन्दी बांद्रा वालों तरह नहीं है। वहीं, कई सारे लोगों का कहना है कि, ये अपने पिता की कॉपी है।

Exit mobile version