Bullet Train: दिल्ली से बनारस, प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले यात्रियों को जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के बाद अब रेलवे इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है। जिससे दिल्ली से बनारस और आसपास के जगहों की दूरी चंद घंटों में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा यह ट्रेन कई शहरों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगी। जो विकास के साथ-साथ नए अवसर पैदा करेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसे लेकर काम शुरू हो चुका है। बुलेट ट्रेन की मदद से बनारस के साथ-साथ श्रद्धालु अयोध्या और प्रयागराज के तीर्थ स्थलों के भी दर्शन कर सकेंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
दिल्ली से बनारस-अयोध्या की दूरी मात्र इतने घंटे में होगी पूरी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बनारस के बीच बुलेट चलाने को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली बनारस-प्रयागराज और अयोध्या के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मालूम हो कि बुलेट ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। वहीं दिल्ली से बनारस की दूरी करीब 850 किलोमीटर के आसपास है। वहीं बुलेट ट्रेन चलने से दिल्ली से बनारस की दूरी लगभग 3 से 4 घंटे के भीतर पूरी हो सकेगी। इसके अलावा यह ट्रेन प्रयागराज और अयोध्या को भी कवर करेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पर्यटन के लिहाज से भी ये गेमचेंजर साबित हो सकता है।
क्या होगा दिल्ली-बनारस Bullet Train का रूट
अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन गाजियाबाद होते हुए कानपुर आगरा, इटावा, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली , प्रयागराज, भदोही होते हुए बनारस पहुंचेगी। कई मायने में यह ट्रेन गेंमचेंजर साबित होने जा रहा है। सबसे खास बात है कि इससे एक ही दिन में दिल्ली से बनारस आना जाना किया जा सकेगा। वहीं 2029 तक इस काम के पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यह ट्रेन कई मायने में काफी अहम होने वाली है।
बुलेट ट्रेन चलने से कई शहरों को होगा फायदा?
अगर दिल्ली बनारस बुलेट ट्रेन के रूट की बात करें तो कई शहरों के लिए यह गेमचेंजर साबित होगा। जिसमे गाजियाबाद, रायबरेली, प्रतापगढ़ समेत कई जिले शामिल है। बता दें कि विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिल सकती है। साथ ही यात्रियों को भी कुछ अलग अनुभव करने को मिलेगा।
