Viral Video: त्यौहारी सीजन में ट्रेन में भीड़ की समस्या नई नहीं है लेकिन इस दौरान कई दरिंदे ऐसे होते हैं जो भीड़ का गलत फायदा उठाना चाहते हैं। एर्नाकुलम से वाराणसी जा रही लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां गुस्से में महिला बताती है कि कैसे टीटी ने उसे एडजस्ट करने के लिए कहा। वहीं वीडियो को लेकर रेलवे सेवा ने प्रतिक्रिया दी लेकिन यह देखकर यूजर्स भड़के हुए नजर आए।
शिकायत सुनकर टीटी ने कहा करो एडजस्ट
वायरल वीडियो को लेकर बताया गया है कि एर्नाकुलम से वाराणसी 12 अक्टूबर को महिला जा रही थी और इस दौरान उसके साथ बदतमीजी की गई। महिला वीडियो में अपनी व्यथा सुनाती हुई नजर आई और इस दौरान बताया कि कैसे वह शख्स बार-बार उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान टीटी ने उसे एडजस्ट करने के लिए कहा।
Viral Video के पीछे की सच्चाई हिला देगा
इस वायरल वीडियो के साथ लिखा गया, “मैं भीड़ तो बर्दाश्त कर सकती थी, लेकिन बार-बार होने वाली छेड़छाड़ नहीं नेहा।” स्लीपर कोच में यात्रा कर रही इस महिला ने बताया कि जब वह सो रही थी, तो एक आदमी ने उसकी बर्थ में घुसने की कोशिश की। उसने बताया कि उसने रेलमदद ऐप और 139 हेल्पलाइन पर कई शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उस रात, जब वह सोने की कोशिश कर रही थी, तो और भी आदमी उसके बगल में बैठने और सोने की कोशिश करने लगे।”
वायरल वीडियो को लेकर रेलवे सेवा की प्रतिक्रिया पर क्या बोले लोग
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद रेलवे सेवा ने कहा, “कृपया शिकायत का विवरण साझा करें जैसे कि शिकायतकर्ता की ट्रेन संख्या, यात्रा विवरण ताकि हम इसकी जांच कर सके।” इस पर यूजर ने कहा यह वायरल वीडियो है इसे ढूंढना और उसे मुआवजा देना रेलवे की जिम्मेदारी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह शर्मनाक है ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की जरूरत है। @Umm_e_meerann x पर वायरल वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर आग बबूला हुए नजर आ रहे हैं।