Home विदेश Hanoi Fire: हनोई के एक रेसीडेंसियल अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दर्जन...

Hanoi Fire: हनोई के एक रेसीडेंसियल अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दर्जन भर लोगों की मौत, कई गंभीर रुप से घायल

Hanoi Fire: वियतनाम की राजधानी हनोई के थान जुआन जिले के एक आवासीय अपार्टमेंट में बीती रात आग लग गई जिससे दर्जन भर लोगों की मौत हो गई है वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

0
Hanoi Fire
Hanoi Fire

Hanoi Fire: वियतनाम की राजधानी हनोई से बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की माने तो हनोई के थान जुआन जिले में एक आवासीय अपार्टमेंट के पार्किंग फ्लोर में बीती रात आग लग गई। इस आग ने धीरे-धीरे भीषण रुप धारण कर पूरी इमारत को अपने आग़ोश में ले लिया है और देखते ही देखते सब धू-धू कर जलने लगा। खबर है कि इस भीषण हादसे में करीब दर्जन भर लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद होकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है और लोगों को बचाने का क्रम जारी है।

ये घटना बीती रात को 11 बजे के बाद घटी। खबर है कि इस दौरान ज्यादातर लोग सोने चले गए थे या फिर वो नीद में थे जिसके कारण लोगों को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है।

नौ मंजिला अपार्टमेंट को आग ने चपेट में लिया

मंगलवार की रात करीब 11 बजे के बाद वियतनाम की राजधानी हनोई से आई खबर ने सबको हैरान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी हनोई के थान जुआन जिले के एक आवासीय अपार्टमेंट में आग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी नौ मंजिला बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया। वियतनाम की समाचार एजेंसी वीएनएस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह 5 बजे तक 70 लोगों को सुरक्षित रुप से बाहर निकाल लिया गया था। इसमें 54 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस दौरान करीब दर्जन भर लोगों के मरने की खबर है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

जारी है राहत बचाव कार्य

हनोई में लगे इस भीषण आग के कारण कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पलात भेजा जा रहा है। वहीं खबर है कि दर्जन भर लोग इस आग की चपेट में आने से मौत के शिकार हो गए हैं। हनोई प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत बचाव के कार्य में लगा है। लगातार लोगों को अपार्टमेंट से निकाल कर इलाज के लिए अस्पतालों में भेजा जा रहा है। वहीं आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चल पाया है। इस संबंध में जांच जारी है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान वियतनाम के उप प्रधान मंत्री त्रान लू क्वांग ने अपने साथी नेताओं के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है और हरसंभव मदद की बात कही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Exit mobile version