India Pakistan Conflict: भारत पाकिस्तान के बीच लगातार टेंशन बढ़ती जा रही है, मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाक पर तगड़े एक्शन ले रहा है, चाहे वह जल समझौता हो या फिर किसी भी तरह का आयात और निर्यात बंद करना हो, वहीं एक बार पाकिस्तान के राजदूत ने जंग के दौरान Nuclear हथियारों की धमकी दे दी है, हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाक के कई मंत्री गीदड़भभकी दे चुके है। इसके अलावा बीते 10 दिनों से पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है, जिसके बाद एलओसी पर टेंशन और बढ़ गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान अपना आपा खो चुका है।
India Pakistan Conflict के बीच पाक ने फिर दी Nuclear हथियारों की धमकी
बता दें कि पाक के मंत्री लगातार भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे है। वहीं एक बार फिर रूस में पाकिस्तान के राजदूत ने खुलेआम भारत को धमकी दी है कि अगर भारत ने पड़ोसी देश पर हमला किया तो इस्लामाबाद परमाणु हथियारों सहित अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा। एक इंटरव्यू के दौरान पाक के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने दावा किया कि कुछ लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा। हालांकि इससे पहले भी पाक के कई मंत्री ऐसी गीदड़भभकी दे रहे है। हालांकि अब देखना होगा कि India Pakistan Conflict के बीच भारत का क्या रिएक्शन रहता है।
पाकिस्तान लगातार LOC पर कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन
बता दें कि बीते 10 दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, हालांकि भारत भी पूरा जवाब दे रहा है। वहीं इस घटना के बाद एलोसी पर पूरी तरह की टेंशन बढ़ गई है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, जिसके बाद India Pakistan Conflict के बाद दोनों देशो के बीच टेंशन बढ़ गई है।
क्या पाकिस्तान खो चुका है अपना आपा?
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार गीदड़भभकी सामने आ रही है, पाकिस्तान के मंत्री लगातार परमाणु हथियारों की धमकी दे रहा, लेकिन अगर सच्चाई देखी जाए तो अगर भारत खुदा ना खास्ता अगर हमला कर देता है तो पाकिस्तान के पास छुपने की जमीन तक नहीं होगी, इसके अलावा पाकिस्तान की माली हालत इतनी खराब है कि उनके खुद के खर्चा झेला नहीं जा रहा है। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले समय में दोनों देशों की स्थिति कैसी रहती है।