सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंIndia Pakistan Conflict: पाक पर तगड़ा एक्शन! भारत के एयरस्पेस में नहीं...

India Pakistan Conflict: पाक पर तगड़ा एक्शन! भारत के एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी पाकिस्तानी फ्लाइट्स, पड़ोसी मुल्क को होगा भारी नुकसान; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

India Pakistan Conflict: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर तगड़ा एक्शन ले रही है। बता दें कि हाल ही में तगड़ा एक्शन लेते हुए भारत ने अपने एयपस्पेस को पाक की फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया है, यानि कोई भी पाकिस्तानी फ्लाइट्स हिंदुस्तान की एयरस्पेस में दाखिल नहीं हो सकेगा। हालांकि इससे पहले ही पाक ने भारत की फ्लाइटों के लिए भी अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इसके अलावा Pahalgam Terror Attack के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क पर कई एक्शन लिए है, जैसे सिंधु जल समझौता को खत्म करना, बॉर्डर को बंद करना, यहां पर रह रहे पाकिस्तानियों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश देना। आईए समझते है कि एयरस्पेस बंद होने के बाद कैसे उसे भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इससे India Pakistan Conflict औऱ बढ़ सकता है।

India Pakistan Conflict के बीच भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क के लिए एयरस्पेस किया बंद

बता दें कि India Pakistan Conflict के बीच भारत ने एक बार फिर पाक पर तगड़ा एक्शन लेते हुए उनकी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। एक प्रेस नोट जारी किया गया औऱ उसमे लिखा था कि “भारत और पाकिस्तान दोनों ने अब एक दूसरे की एयरलाइनों को 23 मई को रात 11:59 बजे UTC (24 मई को सुबह 5:29 बजे IST) तक अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया है।

उस तिथि के करीब आने पर इनमें संशोधन किया जा सकता है। नई दिल्ली द्वारा एक NOTAM या एयर मिशन को नोटिस जारी किया गया, जिसमें लिखा था, “पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइनों द्वारा संचालित या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र उपलब्ध नहीं है। इनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।” माना जा रहा है कि इससे पाक की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

एयरस्पेस बंद होने के बाद पड़ोसी मुल्क को होगा भारी नुकसान

बता दें कि भारत की इस एक्शन से पाक की आर्थिक स्थिति और खराब होने जा रही है, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि भारत द्वारा एयरस्पेस बंद करने के बाद अब पाकिस्तान को मलेशिया जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर गुजरना होगा, क्योंकि पाकिस्तान के लिए यह बेहद लंबा रास्त पड़ जाएगा, जिसकी वजह से तेल का खर्च बढ़ जाएगा, इसके अलावा कई तरह के अन्य खर्च भी बढ़ जाएंगे। वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान पर आर्थिक बोझ और बढ़ जाएगा।

Latest stories