Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia Pakistan War: पड़ोसी मुल्क की खुली पोल! BLA ने पाकिस्तान के...

India Pakistan War: पड़ोसी मुल्क की खुली पोल! BLA ने पाकिस्तान के 39 जगहों पर किया हमला, मिलिट्री ठिकानों को लेकर भारत के खिलाफ पाक क्यों फैला रहा झूठ?

Date:

Related stories

India Pakistan War: पाकिस्तान अपने ही देश में दोहरी मार झेल रहा है, एक तरफ भारत आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है तो वहीं अपनी की सरकार के खिलाफ BLA यानि Balochistan Liberation Army ने मोर्चा खोल दिया है। India Pakistan War के बीच BLA ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है और दावा किया है कि बलोच आर्मी ने पाक सेना के 39 जगहों पर हमला कर दिया है। इसके अलावा पाक भारत के खिलाफ लगातार झूठ फैला रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

India Pakistan War के बीच BLA ने सरकार के खिलाफ मोर्चा

बताते चले कि India Pakistan War के बीच BLA ने प्रेस रिलीज जारी जिसे vinay sultan नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। प्रेस रिलीज के अनुसार “बलूचिस्तान में 39 अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी हम लेते हैं। ये ऑपरेशन अभी भी जारी हैं।

इनमें पुलिस स्टेशनों पर कब्ज़ा करना, मुख्य राजमार्गों पर नाकेबंदी करना, मुखबिरों की गिरफ़्तारी, कब्ज़ा करने वाली पाकिस्तानी सेना पर हमले और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल काफिलों पर हमले शामिल हैं। जल्द ही मीडिया को एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा”।

मिलिट्री ठिकानों को लेकर भारत के खिलाफ पाक क्यों फैला रहा झूठ?

गौरतलब है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ लगातार झूठ फैला रहा था, कि भारत पाक के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा है। हालांकि बीती रात को पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था।

S-400 Sudarshan Chakra ने पाकिस्तानी ड्रोन का किया सफाया?

बता दें कि रूस ले ली गई S-400 Sudarshan Chakra का इस्तेमाल देख पड़ोसी देश के होश उड़ गए, बता दें कि इसके पाक के सभी ड्रोन और मिसाइल का एक एक करके सफाया कर दिया। अगर इसकी खासियत की बात करें तो मिसाइल लांचर, एक शक्तिशाली रडार और एक कमांड सेंटर। यह विमान, क्रूज मिसाइलों और यहां तक ​​कि तेज गति से चलने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी मार सकता है। एस-400 को इसकी लंबी दूरी की क्षमताओं के कारण नाटो के सदस्य एक बड़ा खतरा मानते हैं। एस-400 लगभग सभी प्रकार के आधुनिक युद्धक विमानों को निशाना बना सकता है। इसका रडार 600 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।

Latest stories