Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia slams Pakistan at UN: 'इनकी बयानबाजी से पाखंड की बू…; कश्मीर...

India slams Pakistan at UN: ‘इनकी बयानबाजी से पाखंड की बू…; कश्मीर मुद्दे पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से घबराया पाकिस्तान; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

India slams Pakistan at UN: पाकिस्तान लगातार UN में कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है और हर बार भारत पाकिस्तान उसी के भाषा में जवाब देता है। इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने कश्मीर का यूएन का मुद्दा उठाया है। जिसके बाद भारत ने एक बार फिर इस मुद्दे पर पाक को जमकर धोया है। मानवाधिकार परिषद की 7वीं बैठक – 58वें सत्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि भारत ने इस मुद्दे पर पड़ोसी देश को फटकार लगाई थी (India Slams Pakistan In UN)।

भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर कसा तंज – India slams Pakistan at UN

जिनेवा में जारी मानवाधिकार परिषद की 7वीं बैठक के 58वें सत्र में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि, “यह देखकर अफसोस होता है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि उसके सैन्य आतंकवादी तंत्र द्वारा फैलाया जा रहा झूठ फैला रहे हैं। पाकिस्तान ओआईसी को अपना मुखपत्र बताकर उसका मजाक उड़ा रहा है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का समय एक असफल राज्य द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जो अस्थिरता पर पनपता है और अंतरराष्ट्रीय मदद पर जीवित रहता है। इसकी बयानबाजी से पाखंड, इसके कार्यों से अमानवीयता और इसके शासन से अक्षमता की बू आती है। भारत का ध्यान लोकतंत्र, प्रगति और अपने लोगों के लिए सम्मान सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। वे मूल्य जिनसे पाकिस्तान को सीखना अच्छा रहेगा”।

कश्मीर मुद्दे पर भारत ने पाक को दिखाया आईना

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बने रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति अपने आप में बहुत कुछ कहती है।

ये सफलताएँ दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति लाने की सरकार की प्रतिबद्धता में लोगों के भरोसे का प्रमाण हैं। एक ऐसे देश के रूप में जहां मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण राज्य की नीतियों का गठन करता है और जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत आतंकवादियों को बेशर्मी से पनाह देता है। एक ऐसा देश जहां मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न और लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण राज्य की नीतियों का गठन करता है और जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत आतंकवादियों को बेशर्मी से पनाह देता है, पाकिस्तान किसी को भी व्याख्यान देने की स्थिति में नहीं है”। हर बार की तरह इस बार भी भरी सभा में पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा है (India slams Pakistan at UN)।

Latest stories