Iran Protests: ईरान में स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। बीते कई दिनों से ईरान सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर है। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। इसी बीच अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान में रह भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा है। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या ईरान में कुछ बड़ा होने जा रही है। इसी बीच रूस ने अमेरिका को धमकी दे दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर किसी प्रकार की कार्रवाई करता है, तो अंजाम बेहद घातक होंगे। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा है
जारी एडवाइजरी के मुताबिक “भारत सरकार द्वारा 5 जनवरी 2025 को जारी की गई सलाह के क्रम में और ईरान में उत्पन्न हो रही स्थिति को देखते हुए, ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों (छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों) को वाणिज्यिक उड़ानों सहित उपलब्ध परिवहन साधनों का उपयोग करके ईरान छोड़ने की सलाह दी जाती है। यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और व्यक्तिगत पहचानकर्ताओं को उचित सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शनों वाले क्षेत्रों से बचना चाहिए,
ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और स्थानीय मीडिया पर किसी भी घटनाक्रम के लिए नज़र रखनी चाहिए। ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा और आव्रजन दस्तावेज़, जिनमें पासपोर्ट और पहचान पत्र शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें। इस संबंध में किसी भी सहायता के लिए उन्हें भारतीय दूतावास से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है”।
युद्ध की आहट से मची अफरातफरी – Iran Protests
गौरतलब है कि ईरान में बीते कई दिनों से सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद आंदोलन और उग्र हो चुका है। इसके अलावा अमेरिका लगातार ईरान को धमकी दे रहा है। वहीं अब रूस भी ईरान की समर्थन में कूद पड़ा है और अमेरिका की किसी भी कार्रवाई को घातक परिणाम के भुगतने की चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि इसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या ये तीसरे विश्व युद्ध की आहट है। मालूम हो कि हाल ही में वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई से दुनिया के कई बड़े देशों के अंदर गुस्सा है, जिसमे रूस और चीन भी शामिल है।






