सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमविदेशIsrael-Hamas War: इजरायली सेना ने अब गाज़ा पट्टी में किए आक्रामक ज़मीनी...

Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने अब गाज़ा पट्टी में किए आक्रामक ज़मीनी हमले, पीएम नेतन्याहू ने दुश्मनों को फिर चेताया और दिया ये कड़ा संदेश

Date:

Related stories

Hamas-Israel War: हमास और इजरायल के बीच छड़ी जंग को लगभग एक हफ्ता हो गया है। दोनों तरफ ही एक दूसरे पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री ने दुश्मन को चेतावनी देते हुए कहा कि हफ्ते भर से शुरू हुए इस वार को अंत न समझा जाए, बल्कि यह तो अभी शुरुआत है।

अभी तो शुरुआत है–इजरायली पीएम


मालूम हो कि हमास ने बीते शनिवार को इसराइल पर अचानक से रॉकेट दागने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद इजरायल प्रधानमंत्री ने युद्ध का ऐलान कर दिया था लगभग एक हफ्ते से दोनों के बीच लगातार युद्ध चल रहा है। हमास आतंकियों के खिलाफ जमीनी हमले के पहले इसराइल ने गाजा के लोगों को चेतावनी दी। जिसके बाद बाद हजारों फिलिस्तीन शरण लेने के लिए दक्षिणी गाजा की तरफ भागने लगे हैं।

हफ्ते भर से जारी वार को इजरायली पीएम ने अभी शुरुआत बताया है। हमास के आतंकियों के खिलाफ जमीनी हमले से पहले इसराइल ने गाजा में रहने वाले लोगों को वहां से खाली करने की चेतावनी दी। जिसके बाद से गाजा में रह रहे लोगों ने दक्षिण गाजा का रुख करना शुरू कर दिया है।

सेना ने कहा- हमले का उद्देश्य आतंकवादियों के क्षेत्र को साफ करना है


इज़रायली सेना ने कहा कि जमीनी बलों ने पिछले 24 घंटों में गाजा में “लोकलाइज” हमले किए हैं। सेना ने कहा, हमले का उद्देश्य “लापता लोगों” को खोजने के अलावा “आतंकवादियों के क्षेत्र को साफ करना” था। इज़रायल ने आरोप लगाया है कि हमास ने पिछले हफ्ते हमलों के दौरान लगभग 150 इजरायली, विदेशी और डुअल नैशनल को बंधक लिया है।

इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है, “पिछले 24 घंटों में, आईडीएफ (इजरायली सेना) बलों ने आतंकवादियों और हथियारों के क्षेत्र को साफ करने के प्रयास को पूरा करने के लिए गाजा पट्टी के क्षेत्र के अंदर लोकलाइज रेड मारे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें