Home ख़ास खबरें फिलिस्तीन, ईरान के बाद हूती विद्रोहियों की बारी! यमन में PM नेतन्याहू...

फिलिस्तीन, ईरान के बाद हूती विद्रोहियों की बारी! यमन में PM नेतन्याहू की इजरायली सेना ने बमबारी कर मचा दी तबाही, कई बंदरगाह बर्बाद

मिडिल ईस्ट में अब Israel Houthi Conflict को लेकर नए सिरे से जंग की स्थिति उत्पन्न हो गई है। फिलिस्तीन, हिजबुल्लाह और ईरान पर निशाना साधने के बाद अब इजरायली सेना ने यमन में स्थित हूती विद्रोहियों के ठिकाने को निशाना बनाया है।

Israel Houthi Conflict
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Israel Houthi Conflict: जंग की आग थमने का नाम नहीं ले रही और एक लपट हल्की होते ही दूसरे की आंच तेज हो जाती है। यहां बात मिडिल ईस्ट के संदर्भ में हो रही है जहां फिर एक बार दो विरोधी आमने-सामने हैं। दरअसल, हिजबुल्लाह, हमास, फिलिस्तीन और ईरान को पहले निशाना बना चुके Israel के सामने अब यमन में रहने वाले हूती विद्रोही हैं। इजरायल हूती कॉन्फ्लिक्ट को लेकर ताजा खबर है कि पीएम नेतन्याहू की सेना ने यमन में स्थित कई बंदरगाह को निशाना बनाया है। IDF ने हूती विद्रोहियों के प्रभाव वाले यमन में इतने बम बरसाए हैं कि भारी तबाही हुई है। Israel Houthi Conflict की आधिकारिक जानकारी भी आईडीएफ के हवाले से सामने आई है। इजरायली सेना ने साफ किया है कि हवाई हमले में कई बंदरगाह को बर्बाद कर भारी तबाही मचाई गई है।

PM नेतन्याहू की सेना ने यमन में बमबारी कर मचा दी तबाही, Israel Houthi Conflict

हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाने से जुड़ी जानकारी IDF की ओर से साझा की गई है। इजरायल हूती कॉन्फ्लिक्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक “इजरायली वायु सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर यमन के अल हुदैदाह, रास ईसा, सालिफ और रास कनातिब पावर प्लांट के बंदरगाहों पर हमला किया है। इस हमले में ईरानी हथियारों को स्थानांतरित करने और यूएवी और मिसाइलों से इजरायली नागरिकों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जगहों को निशाना बनाया गया है।” Israel Houthi Conflict से जुड़े इनपुट साझा करते हुए आईडीएफ ने आगे कहा कि “सेना इजरायली नागरिकों के लिए खतरों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा।” ये दर्शाता है कि मिडिल ईस्ट में जंग का अगला पड़ाव इजरायल vs हूती हो सकता है।

मिडिल ईस्ट में तेज हो रही जंग की आशंका!

दरअसल, हूती विद्रोहियों को ईरान, तुर्किए समेत अन्य कई देशों का समर्थन मिलता रहा है। ऐसी स्थिति में Israel Houthi Conflict की शुरुआत एक बार फिर मिडिल ईस्ट को जंग की आग में झोंकती नजर आ रही है। इससे पहले इजरायल और हमास, फिलिस्तीन के बीच जंग दुनिया देख चुकी है। फिर मामला इजरायल बनाम लेबनान-हिजबुल्लाह का हुआ। इजरायल ने फिर ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का आरोप लगाते हुए बम बरसाए जिसमें अमेरिका की दखल दुनिया ने देखी। और अब इजरायल हूती कॉन्फ्लिक्ट को बढ़ावा देने पर तुला है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यदि हूती विद्रोहियों की ओर से लाल सागर या इजरायल के अन्य इलाकों में जवाबी कार्रवाई की गई, तो हाल में हुए Israel Iran War के बाद मिडिल ईस्ट में नया जंग देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version