Jake Sullivan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद दोनों देशों के रिश्तों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी चीन पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी, जिसके बाद कही ना कही Donald Trump को इस एहसास जरूर हुआ होगा कि उन्होंने भारत के साथ रिश्तें खराब करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसी बीच अमेरिके के पूर्व NSA Jake Sullivan ने डोनाल्ड ट्रंप की पोल खोल दी है।
अमेरिका के पूर्व एनएसए Jake Sullivan ने Donald Trump की खोली पोल
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व एनएसए Jake Sullivan ने Donald Trump की पोल खोल दी है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अपने संबंधों को “तबाह” कर दिया है। पूर्व अमेरिकी NSA जेक सुलिवन का कहना है कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ पारिवारिक व्यापार के लिए भारत के साथ अपने संबंधों को तोड़ दिया। मीडासटच नेटवर्क के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में, सुलिवन ने भारत अमेरिका संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला, और ज़ोर देकर कहा कि ट्रंप का यह कदम अमेरिका के सहयोगियों के वाशिंगटन पर विश्वास को कमज़ोर करता है।
इस वजह से पाकिस्तान से बिजनेस करना चाहते है अमेरिकी राष्ट्रपति
पूर्व अमेरिकी NSA Jake Sullivan ने Donald Trump ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ट्रम्प परिवार के साथ व्यापारिक सौदे करने की इच्छा के कारण, ट्रम्प ने भारत के साथ संबंधों को दरकिनार कर दिया है। यह एक बड़ा रणनीतिक झटका है क्योंकि एक मज़बूत भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे मूल हितों की पूर्ति करती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “दशकों से, द्विदलीय आधार पर, अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है – एक ऐसा देश जिसके साथ हमें प्रौद्योगिकी, प्रतिभा, अर्थशास्त्र और चीन के रणनीतिक झुकाव का मुकाबला करने के मामले में एकजुट होना चाहिए”। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर भारी भरखम टैरिफ लगा रहे है।