Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! PM Modi के निज्जर हत्याकांड के संबंध पर Justin Trudeau...

बड़ी खबर! PM Modi के निज्जर हत्याकांड के संबंध पर Justin Trudeau का यूटर्न, क्या Canada के पीएम बैकफुट पर है?

Date:

Related stories

Mahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई दिग्गजों ने Dr BR Ambedkar को किया नमन; पढ़ें रिपोर्ट

Mahaparinirvan Diwas 2024: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी जाती है।

PM Modi Death Threat: महाराष्ट्र, झारखंड में छिड़े संग्राम के बीच पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला को किया...

PM Modi Death Threat: महाराष्ट्र और झारखंड में सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। इसी बीच देस के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी (PM Modi Death Threat) से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Justin Trudeau: क्या अपने ही बातों से मुकर गया कनाडा? दरअसल हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच हाल ही में कनाडा ने PM Modi पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि निज्जर की हत्या की पहले से पीएम मोदी को जानकारी थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने Justin Trudeau और उनकी सरकार को जमकर लताड़ा था। वहीं आज कनाडा सरकार ने अपने इस बयान से यूटर्न लेते हुए निज्जर की हत्या में पीएम मोदी, विदेश मंत्री के किसी भी प्रकार के संबंध न होने की बात कबूली है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कनाडाई पीएम बैकफुट पर आ गए है।

क्या कनाडा के पीएम Justin Trudeau बैकफुट पर आ गए है?

गौरतलब है कि पीएम मोदी के खिलाफ कनाडा के एक न्यूजपेपर ने गंभीर आरोप लगाते हुए निज्जर हत्या की जानकारी पहले से होने की बात कही थी। इसके अलावा न्यूजपेपर ने विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का नाम भी लिया था। हालांकि यह नया नहीं है, कनाडा लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए आ रहा है। इस आरोप के बाद भारत ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि महज एक दिन बाद ही Justin Trudeau बैकफुट पर आ गए है।दरअसल आज यानि 22 नवंबर को कनाडा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडा सरकार ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री या अजित डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के बारे में न कहा है और न ही उसे ऐसे सबूतों की जानकारी। वहीं इसके अलावा कोई भी आरोप काल्पनिक और गलत है।

कनाडा के पीएम Justin Trudeau की एक बार फिर हुई फजीहत

निज्जर हत्याकांड के बाद से ही कनाडा और पीएम Justin Trudeau लगातार भारत पर गंभीर आरोप लगा रहे है। हालांकि हर बार ट्रूडों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। भारत द्वारा इस मामले में सबूत मांगने पर कनाडा यूटर्न ले लेता है और हर बार सबूत न होने की बात कहकर बच निकलता है। इस बार फिर ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। मालूम हो कि कनाडा में जल्द की पीएम मोदी के लिए चुनाव होने वाला है।

वहीं कयास लगाएं जा रहे है कि इस बार Justin Trudeau की वापसी बेहद मुश्किल है। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि यहीं वजह है कि सिख समुदाय का वोट पाने के लिए कनाडा लगातार PM Modi और भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है। हालांकि भारत ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भारत और कनाडा के रिश्तें किस और करवट लेते है।

Latest stories