Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंKazan Drone Attack: कजान में बहुमंजिला भवन से टकराया ड्रोन! भभक उठीं...

Kazan Drone Attack: कजान में बहुमंजिला भवन से टकराया ड्रोन! भभक उठीं आग की लपटें; Video 9/11 हमले की याद दिला रहा

Date:

Related stories

Russia-Ukraine War में नया मोड़! Volodymyr Zelensky पर आफत बनकर बरसेंगे Donald Trump, इशारों-इशारों में दिया बड़ा संकेत

Donald Trump: मिडिल इस्ट से इतर यूक्रेन को भी डोनाल्ड ट्रंप ने लाल आंख दिखाने शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने सख्त लहजे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन्हें तानाशाह की उपाधि दे दी है।

Kazan Drone Attack: ‘रास्ता आगे भी ले जाता नहीं, लौट कर जाना भी मुश्किल हो गया।’ रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia-Ukraine War) को ये पंक्तियां चरितार्थ करती हैं। दोनों देश आज युद्ध की आग में झुलस रहे हैं, लेकिन युद्ध-विराम पर सहमति नहीं बन पा रही है। इसी कड़ी में आज फिर रूस को बड़ा झटका लगा है। रूस के कजान (Kazan) शहर में स्थित एक बहुमंजिला इमारत पर ड्रोन से निशाना साधा गया है। इमारत से ड्रोन टकराने के बाद आसमान में आग की लपटें देखी जा सकती हैं। कजान में हुए ड्रोन अटैक (Kazan Drone Attack) का वीडियो भी सामने आया है। ड्रोन अटैक से जुड़ा वीडियो देख 9/11 हमले की याद आ रही है। दावा किया जा रहा है कि रूस (Russia) में हुआ ये हमला यूक्रेन (Ukraine) की ओर से किया गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।

Kazan Drone Attack के विभत्स विजुअल पर छिड़ी चर्चा!

उमाशंकर सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने कजान शहर (Kazan City) के बहुमंजिला इमारत पर हुए ड्रोन हमले से जुड़ा वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पूरे घटनाक्रम को आसानी से देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ड्रोन जाकर इमारत से टकरा रहा है। ड्रोन के टकराने के साथ ही आसमान में आग की लपटें नजर आ रही हैं। कजान में हुए ड्रोन हमले (Kazan Drone Attack) का वीडियो इतना विभत्स है कि 9/11 हमले की याद दिला रहा है। बता दें कि 11 सितंबर, 2001 को कट्टरपंथियों ने दो अमेरिकी यात्री विमानों को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की गगनचुंबी इमारतों से टकराया था। इस हमले में हजारों लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के लिए इस्लामी चरमपंथी समूह अल कायदा को जिम्मेदार ठहराते हुए अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

कजान पर हुए ड्रोन हमले के बाद Russia का अगला कदम क्या?

रूस-यूक्रेन के बीज जंग (Russia-Ukraine War) का क्रम लगातार जारी है। अमेरिका से विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन युद्ध में मजबूती से सामने आ रहा है। इसी कड़ी में कजान में हुए ड्रोन अटैक को यूक्रेन की कार्रवाई माना जा रहा है। हालांकि, रूस ने एहतियात के तौर पर फिलहाल तातारस्तान रीजन में अगले दो दिनों के लिए सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है। रूस के एहतियात भरे रुख को तूफान से पहले की शांति बताया जा रहा है। रूस का स्टैंड पहले भी स्पष्ट रहा है कि वो हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि निकट भविष्य में रूस किस रणनीति के तहत पलटवार करता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories