Tuesday, December 10, 2024
Homeख़ास खबरेंअपने ही जाल में फंसा Pakistan! आतंकी हमले में खून से लाल...

अपने ही जाल में फंसा Pakistan! आतंकी हमले में खून से लाल हुआ Khyber Pakhtunkhwa; 38 से अधिक लोगों ने गंवाई जान; जानें डिटेल

Date:

Related stories

’क्या हिंदुस्तान की लड़कियां अपनी मर्जी से पर्दा..?’ बुर्के पर पाकिस्तानी युवती ने बेबाकी से रखी बात; Video देख होगी हैरानी

Burqa Ban: सोशल मीडिया पर आज फिर एक बार 'बुर्का' को लेकर चर्चा छिड़ी है। इसकी खास वजह है कि स्विटजरलैंड (Switzerland) द्वारा उठाया गया एक कदम। दरअसल, स्विटजरलैंड ने हिजाब या बुर्का (Burqa Ban) पहनने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है।

Khyber Pakhtunkhwa: हम अकसर अपने बड़े बुजुर्गों से सुनते आ रहा है कि अगर हम किसी के लिए बुरा सोचते है तो हमारा ही बुरा होता है, वहीं हाल आज पाकिस्तान का हो रहा है। बता दें कि आज Pakistan के Khyber Pakhtunkhwa में आतंकियों ने 38 से ज्यादा मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया हो रहा है। मालूम हो कि पाकिस्तान ही है जो आतंकवादियों को अपने यहां शरण देता रहा है। यहीं आतंकवादी आज उन्हीं के लिए खतरा बन गए है।

Pakistan के Khyber Pakhtunkhwa में हुआ बड़ा आतंकी हमला

आपको बताते चले कि आतंकवादियों ने कुर्रम इलाकों में वैन से जा रहे यात्रियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इस हमले में 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यात्रियों से भरी वैन खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर आ रही थे। वहीं कुर्रम में आतंकवादी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वैन वहां पहुंची कायरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

क्या अपने ही जाल में फंस गया Pakistan

आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान के लिए आज वहीं आतंकी सरदर्द बन गए है। बता दें कि बीते कुछे दिनों में पाकिस्तान में 2 बड़े आतंकी हमले हुए। जिसमे Pakistan सेना के 12 जवान शहीद हुए थे। वहीं आज के आतंकी हमले में 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अपने ही जाल में फंस गया Pakistan, हम हमेशा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि पाकिस्तान समय- समय पर भारत में अपने आतंक भेजता रहा है। वहीं अब यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हीं के पाले गए आंतकियों ने अपने ही देश के लोगों को मारना शुरू कर दिया है।

बिलावल भुट्टो ने Khyber Pakhtunkhwa में हुए हमले को बताया कायरतापूर्ण

बता दें कि Pakistan People’s Party ( PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने खैबर पख्तूनख्वा के कुरम जिले में यात्री वाहनों पर गोलीबारी की निंदा की करते हुए कहा कि “करम जिले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद कायरतापूर्ण और क्रूर है।

घटना में शामिल अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। कानून-व्यवस्था स्थापित करना सरकार की पहली जिम्मेदारी, नागरिकों की जान-माल की रक्षा की जाए। घटना में शहीद हुए नागरिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और एकजुटता व्यक्त की”।

Pakistan के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जताया दुख

बता दें कि इस Khyber Pakhtunkhwa में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि

“करम में गोलीबारी में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान पर खेद व्यक्त किया। निर्दोष यात्रियों पर हमला करना बेहद कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। निर्दोष नागरिकों पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करें”।

Latest stories