Muhammad Yunus: बीते दिन भारत विरोधी शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। इस दौरान लाखों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनूस भी मौजूद थे। मालूम हो कि उस्मान हादी का बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट में मुख्य हाथ था। मालूम हो कि इसी वजह से बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना को वहां पर भागना पड़ा था। वहीं अब उस्मान हादी को लेकर मोहम्मद यूनूस ने एक ऐसा बयान दिया है। जिसने भारत की चिंता बढ़ा दी है। मालूम हो कि पड़ोसी मुल्क में अंतरिम सरकार के आने से भारत विरोधी गतिविधियां तेज हो गई है। जो भारत के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।
उस्मान हादी की मौत पर Muhammad Yunus का झलका दर्द
एनडीटीवी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद यूनूस ने कहा कि हे प्रिय उस्मान हादी, हम आपको विदाई देने नहीं आए हैं। आप हमारे दिलों में बसे हैं, और जब तक बांग्लादेश रहेगा, आप सभी बांग्लादेशियों के दिलों में रहेंगे। कोई आपको वहां से नहीं निकाल सकता। लाखों लोग आज लहरों की तरह यहां आए हैं, जबकि बांग्लादेश भर में करोड़ों लोग और विदेशों में रहने वाले बांग्लादेशी हादी के बारे में सुनने के लिए इस पल का इंतजार कर रहे थे।
आप चुनाव में भाग लेना चाहते थे, और ऐसा करके आपने हमें दिखाया कि चुनाव प्रचार कैसे किया जाना चाहिए। आपने हमें सब कुछ सिखाया, और हमने इस शिक्षा को स्वीकार किया है। आप कभी भुलाए नहीं जा सकेंगे। कोई आपको कभी नहीं भूलेगा। आप युगों-युगों तक हमारे साथ रहेंगे, और हमें बार-बार अपने मंत्र की याद दिलाते रहेंगे।”
क्या बांग्लादेश भारत के लिए बनने जा रहा है एक चुनौती
गौरतलब है कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ लगातार उलटे सीधे बयान दे रहा है। बता दें वहा कुछ नेता बांग्लादेश के नॉर्थ ईस्ट से अलग करने की धमकी दे रहे है। गौरतलब है कि बांग्लादेश लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। इसके अलावा हाल ही में अल्पसंख्यकों पर लगतार हमले बढ़ रहे है। हाल ही मे भीड़ ने एक हिंदु युवक को सरेआम जिंदा जला दिया था। जिसने पूरी दुनिया में अलग बहस छेड़ दी है। हालांकि अब देखना होगा कि भारत का रूख आने वाले दिनों में क्या रहने वाला है।






