Sunday, January 19, 2025
Homeख़ास खबरेंNepal Earthquake: भूकंप के झटके से दहला चीन और नेपाल, तो Bihar,...

Nepal Earthquake: भूकंप के झटके से दहला चीन और नेपाल, तो Bihar, Delhi समेत कई राज्यों में भी दिखा असर; अर्थक्वेक में फंसने पर अपनाएं यह 5 सुरक्षित उपाय

Date:

Related stories

नए साल पर जापान में भीषण तबाही, भूकंप के कारण दर्जनों लोगों की मौत; जानें रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े ताजा अपडेट

Japan Earthquake: विश्व में तकनीक और आधुनिक सुख-सुविधाओं के लिए अपनी छाप छोड़ चुके जाापन पर प्रकृति का रौद्र रुप देखने को मिला है। बीते दिन जब देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष की धूम थी तब जापान भूकंप के झटकों से कांप उठा।

भूकंप के तगड़े झटकों से हिली लद्दाख-कार्गिल क्षेत्र की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake in Kargil Ladakh: भारत के उत्तरी हिस्सों में बसा लद्दाख-कार्गिल का क्षेत्र आज भूकंप के तेज झटकों से हिला है।

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में मौत का तांडव, भूकंप ने ली हजारों की जान

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में बीती शाम यानी कि...

Nepal Earthquake: भूकंप के झटके ने एक बार चीन, नेपाल, भारत को हिला कर रख दिया है। आपको बता दें कि Delhi, Bihar, बंगाल में जब लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे, तभी 7.1 तीव्रता के भूंकप केे झटके महसूस किए गए। आनन फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि इसका केंद्र चीन के Tibet में मिला। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक भूंकप की तीव्रता इतनी तेज थी कि चीन में 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा नेपाल, भारत में इसकी असर देखने को मिला।

Nepal Earthquake में गई 53 लोगों की जान

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तिब्बत में मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या 60 से अधिक पहुंच गई है। वहीं अगर केंद्र की बात करें तो इसका केंद्र तिब्बत के शिजांग से 10 किलोमीटर नीचे था। वहीं नेपाल में भी इसका असर देखने को मिला, हालांकि Nepal Earthquake से किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Nepal Earthquake के बाद सहमे लोग

आपको बता दें कि Nepal Earthquake के अलावा, चीन और भारत के कई राज्यों में भी इसका असर देखने को मिला है। बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली- एनसीआर-असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भारत में भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

अर्थक्वेक में फंसने पर अपनाएं यह 5 सुरक्षित उपाय

अगर घर के अंदर है तो क्या करें?

यदि आप भूकंप के समय घर के अंदर है तो तो जमीन पर झुक जाए, किसी मजबूत मेज अथवा फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे शरण लें अथवा तब तक मजबूती से पकड़कर बैठे रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। इसके अलावा आप पलंग के नीचे भी छुप सकते है।

घर के बाहर है तो क्या करें?

अगर आप घर के बाहर है तो किसी ऐसे सुरक्षित स्थान पर जाएं जहां किसी प्रकार की बिल्डिंग, पेड़ पौधे न हो, कोशिश करें की आप एक खुले मैदान में जाएं। ध्यान रहें की आपके आसपास दीवारें न हो।

किसी चलते वाहन में भूकंप से कैसे बचें – Nepal Earthquake

जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें तथा गाड़ी में रुके रहें। बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के पास अथवा नीचे रुकने से बचें।

मलबे पर दबे होने के कारण क्या करें?

अगर तेज भूकंप के कारण कोई व्यक्ति मलबे में दब जाता है तो हिले-डुले नहीं। वहीं माचिस की तिल्ली न जलाएं।

तटीय क्षेत्र में होने पर क्या करें

बता दें कि भूकंप के कारण कई बार सुनामी आ जाती है। वहीं अगर तटकीय इलाकें पर है तो तुरंत ऊपर चले जाएं।

गौरतलब है कि Nepal Earthquake के बाद अब चीन के तिब्बत में राहत बचाव के कार्यों को तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि इस भूकंप में मृतकों की संख्या और बढ़ सकता है।

Latest stories