Home ख़ास खबरें औंधे मुंह गिरे मुनीर, PM शहबाज! अमेरिका ने लश्कर के सहयोगी TRF...

औंधे मुंह गिरे मुनीर, PM शहबाज! अमेरिका ने लश्कर के सहयोगी TRF पर कसा शिकंजा, Pahalgam Attack में भारत की बड़ी डिप्लोमैटिक जीत

Pahalgam Terror Attack की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन TRF को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है जो भारत की बड़ी डिप्लोमैटिक जीत है। इसके साथ ही अमेरिका का ये फैसला आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ के उम्मीदों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।

Pahalgam Terror Attack
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pahalgam Terror Attack: कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान को एक बार फिर करारा झटका लगा है। आतंक के आका को अमेरिका ने जोरदार सबक सिखाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी। अमेरिका के इस कदम को भारत के लिए बड़ी कुटनीतिक जीत माना जा रहा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की लाख कोशिशों के बावजूद अमेरिका का चाबुक पड़ोसी मुल्क पर चला है। Pahalgam Terror Attack के बाद पाकिस्तान ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए पूरी जोर आजमाइश की थी। हालांकि, धीरे-धीरे कलई खुलती गई और जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क बेनकाब हो गया है।

Pahalgam Terror Attack मामले में भारत की बड़ी डिप्लोमैटिक जीत!

अमेरिका की एक सधी चाल से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूरी तरह से पस्त हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी कर पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) घोषित किया है। पहलगाम टेरर अटैक की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ही ली थी। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को जायज बताया है। 22 अप्रैल, 2025 को कश्मीर में हुए Pahalgam Terror Attack के बाद से ही भारत आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़ा था। ऐसे में अमेरिका द्वारा TRF को एफटीओ और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित करना भारत की एक बड़ी डिप्लोमैटिक जीत है।

US के फैसले से औंधे मुंह गिरे आसिम मुनीर और PM शहबाज!

दुनिया देख चुकी है कि कैसे पाकिस्तान प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का विश्वाज जीतने के लिए अपनी आवाम को दांव पर लगा चुकी है। जब इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी आवाम ईरान को समर्थन दे रही थी। तब Asim Munir वाशिंगटन में पीएम नेतन्याहू के बेहद करीबी डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच का लुत्फ उठा रहे थे। पाकिस्तान ने भरपूर प्रयास किया कि कैसे भी कर अमेरिका का विश्वास जीता जाए, लेकिन Pahalgam Terror Attack मामले में मार्को रुबियों के एक फैसले ने मुनीर के साथ PM शहबाज शरीफ को भी औंधे मुंह गिरा दिया। जिस लश्कर-ए-तैयबा को पाकिस्तानी हुकूमत अपनी पूरी ऊर्जा झोंक कर बचाने में जुटी है। उसी के सहयोगी TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर अमेरिका ने पाकिस्तान को तमाचा जड़ दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहलगाम टेरर अटैक के लिए जिम्मेदार TRF पर कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी हुकूमत आगे क्या रुख अपनाती है।

Exit mobile version