Ahmed Sharif Chaudhry: पड़ोसी मुल्क में सेना की वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने सरेआम ऐसा कांड किया है जिसको लेकर पाकिस्तान में महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गया है। आसिम मुनीर के सीडीएफ (तीनों सेना के प्रमुख) बनने के ठीक बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता व डीजी आईएसपीआर अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सेना प्रवक्ता ने सामने से सवाल पूछ रही महिला पत्रकार को आंख मार दिया जिसका वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए वायरल वीडियो को देख आसिम मुनीर की सेना पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही पड़ोसी मुल्क में महिला सुरक्षा से जुड़े दावे भी सवालों के घेरे मे हैं।
भरे मंच से Ahmed Sharif Chaudhry ने महिला पत्रकार को मारी आंख
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में अहमद शरीफ एक महिला पत्रकार को आंख मारते नजर आ रहे हैं।
जोया नामक एक्स हैंडल यूजर ने मुनीर सेना के प्रवक्ता से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अहमद शरीफ चौधरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार को जवाब देते देखा जा सकता है। महिला पत्रकार की पहचान अबसा कोमल के रूप में हुई है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, राष्ट्र-विरोधी और दिल्ली के इशारों पर काम करने जैसे आरोपों पर सवाल पूछ रही थीं। इसी दौरान अहमद शरीफ चौधरी ने जवाब देते हुए सवालों की फेहरिस्त में ‘ज़ेहनी मरीज़’ को भी जोड़ने के लिए कहा दिया। साथ ही महिला पत्रकार को आंख भी मार दी। इससे जुड़ा प्रकरण अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।
पाकिस्तानी सेना की मंसूबे पर उठे गंभीर सवाल!
महिल सुरक्षा को लेकर पड़ोसी मुल्क पहले ही सवालों के घेरे में रहा है। पूर्व में कई ऐसे रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं जो पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। ऐसे में यदि कुछ चुनिंदा महिलाएं खुद को किसी मंच पर स्थापित कर रही हैं, तो उनके साथ बदसलूकी निंदनीय है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना से जुड़े अहमद शरीफ चौधरी द्वारा महिला पत्रकार को आंख मारना मुनीर सेना के मंसूबों पर सवाल उठा रहा है। यूजर्स अहमद शरीफ चौधरी के साथ पाकिस्तानी सेना को गैर-पेशेवर बताते हुए निशाना साध रहे हैं।
