Home ख़ास खबरें Asim Munir: ताजपोशी के ठीक बाद भारत को खोखली गीदड़ भभकी! ऑपरेशन...

Asim Munir: ताजपोशी के ठीक बाद भारत को खोखली गीदड़ भभकी! ऑपरेशन सिंदूर में करारी मात खा चुके मुल्ला मुनीर का टूटेगा भ्रम; टकराए तो…

पाकिस्तानी सीडीएफ पद पर तैनाती के ठीक बाद कट्टरपंथी Asim Munir ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। आसिम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना तीव्र कार्रवाई के लिए तैयार बैठी है।

Asim Munir
Picture Credit: गूगल (आसिम मुनीर - सांकेतिक तस्वीर)

Asim Munir: इस्लामाबाद में तनाव का माहौल है। पाकिस्तानी आवाम भी आसिम मुनीर की सीडीएफ पद पर आधिकारिक रूप से तैनाती के बाद घबरा रही है। इमरान खान के समर्थक से लेकर तमाम पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर पीएम शहबाज शरीफ और मुल्ला मुनीर के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। इस बीच आसिम मुनीर ने सब कुछ नजरअंदाज करते हुए भारत को खोखली गीदड़ भभकी दी है।

सीडीएफ बनने के ठीक बाद प्रथम संबोधन में आसिम मुनीर ने कहा कि भारत की ओर से भविष्य में किसी भी आक्रामक कार्रवाई का तीव्र और गंभीर जवाब दिया जाएगा। ये वही आसिम मुनीर हैं जिनके सेना प्रमुख रहते भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हार का मजा चखाया था। भारत की ओर से भी संदेश साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म हुआ है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि यदि मुल्ला मुनीर का भ्रम टूटा और पाकिस्तान ने टकराने की हिमाकत की, तो इसका खामियाजा पड़ोसी मुल्क को भुगतना पड़ेगा।

ताजपोशी के ठीक बाद Asim Munir की भारत को खोखली गीदड़ भभकी!

आसिम मुनीर भारत से जंग के लिए तड़पता है। ऐसा कहना था पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा का जो हाल ही में हुकूमत के खिलाफ बहुत कुछ बोल चुकी हैं। ये बातें काफी हद तक सही लग रही हैं। दरअसल, आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के प्रथम रक्षा प्रमुख यानी सीडीएफ बनते ही भारत को खोखली गीदड़ भभकी दी है।

मुनीर ने कहा है कि भारत की ओर से भविष्य में किसी भी आक्रामक कार्रवाई का इस्लामाबाद और भी तीव्र और गंभीर जवाब देगा। मुल्ला मुनीर ने यहां तक कह दिया कि “भारत को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए क्योंकि किसी भी आक्रमण की स्थिति में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और भी तीव्र होगी।” ये वक्तव्य साफ तौर पर पाकिस्तानी सीडीएफ की बेचैनी और भारत के लिए उनकी गीदड़ भभकी को दर्शाती है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान करारी मात खा चुके पाकिस्तानी CDF का टूटेगा भ्रम!

यदि पाकिस्तानी सेना किसी भ्रम की स्थिति में है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है। आसिम मुनीर की पदोन्नति निसंदेह भारत के लिए थोड़ी चिंताजनक है। हालांकि, ये भी है कि भारतीय सेना पहले से भी अधिक तैयार है। ऑपरेशन सिंदूर हो या बालाकोट, उरी एयरस्ट्राइक, हर मौके पर आसिम मुनीर की सेना को करारी मात मिल चुकी है।

ऐसे में मुल्ला मुनीर यदि किसी भ्रम की स्थिति मे हैं और ये सोच रहे कि भारत उनकी गीदड़ भभकी से परेशान होगा, तो ये उनकी गलती है। भारत की ओर से साफ किया जा चुका है कि ऑपरेशन सिंदूरर अल्प विराम लगा है, ये खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में यदि आसिम मुनीर की सेना ने टकराने की हिमाकत की, तो अबकी बार और बुरा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Exit mobile version