रविवार, जनवरी 11, 2026
होमख़ास खबरेंबांग्लादेश ही नहीं, पाकिस्तान में भी कट्टपंथियों का आतंक! सिंध में हिंदू...

बांग्लादेश ही नहीं, पाकिस्तान में भी कट्टपंथियों का आतंक! सिंध में हिंदू किसान की हत्या के बाद गरमाया मामला, सड़क पर उतरे हजारों लोग

Date:

Related stories

Pakistan Hindu Murder: कट्टरपंथियों का आतंक लगातार मानवता पर कलंक साबित होता नजर आ रहा है। ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सामने आया है जहां एक 25 वर्षीय हिंदू किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कैलाश कोल्ही नामक हिंदू युवक की हत्या का आरोप स्थानीय जमींदार सरफराज निजामी पर है। इस खबर के सामने आते ही हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर एकत्रित हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे पूर्व बांग्लादेश में एक के बाद एक 6 हिंदुओं की हत्या हुई है। उसके ठीक बाद अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू किसान को निशाना बनाना एक बार फिर दोनों मुल्कों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है।

सिंध में हिंदू किसान की हत्या के बाद गरमाया मामला

पाकिस्तान के हिंदू बहुल सिंध इलाके में 25 वर्षीय किसान कैलाश कोल्ही की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस प्रकरण को लेकर सिंध समेत पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में माहौल गरमाया नजर आया। हत्या की खबर सामने आते ही भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर गए और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद स्थानीय डिप्टी कमिश्नर यासिर भट्टी और SSP कमर रजा जिकानी ने मृतक के पिता चेतन कोल्ही के साथ वार्तालाप कर धरना खत्म कराया। प्रशासन की ओर से आश्वत किया गया कि एक सप्ताह के भीतर दोषियों को पकड़ कर सजा दी जाएगी। ये पूरा मामला आपसी विवाद को लेकर हुआ और सिंध के बदीन जिले में आरोपी ने कैलाश को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान में कट्टरपंथ का आतंक!

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू कैलाश कोल्ही की हत्या के बाद बांग्लादेश का जिक्र सामने आने लगा है। इससे पूर्व बांग्लादेश में पिछले एक महीने के भीतर एक के बाद एक 6 हिंदुओं की हत्या हुई है। इसको लेकर संग्राम का दौर देखने को मिला और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगे। अब इसका क्रम पाकिस्तान में शुरू होता नजर आ रहा है जहां सिंध जैसे हिदू बहुल इलाके में कैलाश को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। यही वजह है कि दोनों पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। सवाल उठ रहे हैं कि कट्टरपंथ का आतंक कब तक थमेगा? हिंदुओं की सुरक्षा कब तक सुनिश्चित की जाएगी? इससे इतर भी तमाम अन्य सवाल हैं जो हुक्मरानों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories