Pakistan News: दुनिया ईरान की ओर मुंह उठाए देखती रह गई और इधर पर्दे के पीछे धुर्त पाकिस्तान ने बड़ा खेल कर दिया है। US की एक खुफिया रिपोर्ट में ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक सकती है। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो Iran तो मुखौटा बना रहा और उसकी आड़ में पड़ोसी मुल्क Pakistan चोरी-छिपे परमाणु हथियार वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) विकसित कर रहा है। आसिम मुनीर ने इजरायल ईरान वॉर के बीच प्रेसिडेंट Donald Trump से नजदीकी साधी और फिर उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामिय किया। फिर इधर अंदर ही अंदर बड़ी साजिश रच डाला। अमेरिकी फॉरेन अफेयर्स की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या Asim Munir ऐसे अमेरिका के नमक का हक अदा करेंगे। (Pakistan News)
ईरान को मुखौटा बनाकर Pakistan ने Donald Trump के साथ कर दिया खेला!
मिडिल ईस्ट में परमाणु हथियार को लेकर ही दबदबे की जंग छिड़ी है। अमेरिका ने साफ तौर पर कई ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया और कहा कि उनके पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। ईरान तो मुखौटा ही बना रह गया और इधर Pakistan ने पर्दे के पीछे अमेरिका के साथ बड़ा खेला कर दिया। अमेरिकी फॉरेन अफेयर्स की एक खुफिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान अंदरखाने परमाणु हथियार वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) विकसित कर रहा है। ऐसे में America जो खतरे की आशंका ईरान जैसे मुल्क से दर्शा रहा था, वो तो पाकिस्तान से होना चाहिए। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा विकसित किया जा रहा बैलेस्टिक मिसाइल 5500 किमी से अधिक दूरी का लक्ष्य भेदने में सक्षम हो सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तान इस दिशा में काम कर रहा है।
Asim Munir क्या ऐसे करेंगे अमेरिका की नमक का हक अदा?
यदि वैश्विव घटनाक्रम से जुड़े मामलों में आपकी दिलचस्पी होगा तो आसिम मुनीर और प्रेसिडेंट Donald Trump की वाशिंगटन वाली मुलाकात आपको जरूर याद होगी। कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को औकात से ज्यादा तवज्जो देते हुए स्थान दिया है, ये किसी से नहीं छिपा। यही वजह है कि जब Asim Munir और पीएम शहबाज शरीफ मिलकर पर्दे के पीछे परमाणु लैस मिसाइल विकसित कर रहे हैं, तो कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। क्या मुनीर ऐसे ही अमेरिका के सहयोग का जवाब देंगे? आसिम मुनीर क्या अमेरिका की सहयोग के बदले राष्ट्रपति ट्रंप की पीठ में चाकू मारने का काम करेंगे? ये तमाम सवाल हैं कि पर्दे के पीछे चल रहे पाकिस्तानी खेल के बाद उठे हैं। फिलहाल, ये देखना दिलचस्प होगा कि डोनाल्ड ट्रंप खुफिया रिपोर्ट का किस अंदाज में संज्ञान लेते हैं और आगे क्या करते हैं।