Home ख़ास खबरें ’मार दोगे, हमारी सरकार पहले ही म**र..’भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच पाकिस्तानियों...

’मार दोगे, हमारी सरकार पहले ही म**र..’भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच पाकिस्तानियों ने अपने ही सरकार के लिए मजे; मीम्स देख छूट जाएगी हंसी

Pakistani People React to War: पाकिस्तान के आम नागरिक अपने देश की हालत पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है और अपनी सरकार को ट्रोल कर रहे है।

0
Pakistani People React to War
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Pakistani People React to War: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जंग का माहौल पैदा हो गया है। आलम यह है कि पाकिस्तान के मंत्री जंग की धमकी दे रहे है। इसी बीच पाकिस्तान के आम नागरिक अपने देश की हालत पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है, पाकिस्तान के लोग अपने ही सरकार को जमकर ट्रोल भी कर रहे है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, कई ऐसी मीम्स ही है, जिसे पढ़कर अपने आप हंसी छूट जा रही है। आज हम उन्हीं कुछ मीम्स में इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे (Pakistani People React to War)।

पाकिस्तानी लोगों ने अपनी ही सरकार की ली मौज

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टेंशन बढ़ रही है, जिससे युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स तेजी से वायरल हो रहे है, जिसे देख हंसी छूट जाएगी। बता दें इन मीम्स को Phunsuk Wangdu नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा कि

“पानी रोक लौगे वेसे ही नहीं आता, मार दौगे हमारी सरकार वैसे ही मार रही है लाहौर ले लौगे ले लो आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे”। एक और यूजर ने लिखा कि “प्रिय भारतीयों, कराची पर हमला करना हो तो मोबाइल फोन पर भारत”।

जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर लेना – Pakistani People React to War

इसके अलावा भी कई मीम्स वायरल हो रहे है, जिसमे एक यूजर ने लिखा कि “जंग करनी हो तो 9 बजे से पहले कर लेना 9.15 पर गैस चली जाती है”। एक और पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि “इनको पता लगना चाहिए किस गरीब कौम से लड़ाई कर रहे है”। यानि भारत से पहले ही पाकिस्तान के लोग खुद अपनी सरकार पर जमकर मौज ले रही है। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौते को खत्म कर दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ गई है।

Exit mobile version