Home ख़ास खबरें Peter Navarro ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- भारत को ‘समझना...

Peter Navarro ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- भारत को ‘समझना होगा’, क्या Donald Trump के सहयोगी अब अकेले लड़ रहे हैं लड़ाई?

Peter Navarro: व्हाइट हाउस के व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को फिर धमकी देते हुए कहा कि भारत को समझना होगा कि किसी न किसी मोड़ पर आना ही होगा, वरना यह दिल्ली के लिए अच्छा नहीं होगा।

Peter Navarro
Photo Credit: Google, Peter Navarro

Peter Navarro: भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनाव का स्तर बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद से भारत ने अभी तक अपना रूख नरम नहीं किया है। वहीं, बीते कई दिनों से Donald Trump भारत के खिलाफ बोल रहे हैं और टैरिफ बढ़ाने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के कई अन्य दिग्गज व्यक्ति इस मसले को लंबा खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। जी हां, हाल ही में व्हाइट हाउस के व्यापारिक सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को कड़े लहजे में धमकी दी है। पीटर नवारो ने अपने हालिया बयान में कहा, ‘भारत को अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में किसी न किसी मोड़ पर आना ही होगा, वरना यह दिल्ली के लिए अच्छा नहीं होगा।’

Peter Navarro ने भारत पर जमकर निकाली भड़ास, बोले- ‘अमेरिका पर उनका टैरिफ सबसे ज्यादा’

‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Donald Trump के कारोबारी एडवाइजर पीटर नवारो ने कहा, ‘यह बिल्कुल सच है। दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अमेरिका पर उनका टैरिफ सबसे ज्यादा है। हमें इससे निपटना होगा।’ उन्होंने आगे कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले भारत ने मास्को से कभी तेल नहीं खरीदा था, सिर्फ थोड़ी-सी मात्रा में।

उन्होंने कहा, और फिर वे मुनाफाखोरी के इस तरीके में लग जाते हैं, रूसी रिफाइनर भारतीय जमीन पर आकर मुनाफाखोरी करते हैं और अमेरिकी करदाताओं को संघर्ष के लिए और पैसा भेजना पड़ता है।’ पीटर नवारो का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जापान पर लगने वाले टैरिफ को 25 से घटाकर 15 फीसदी किया है।

पीटर नवारो बोले- ‘उन्हें अमेरिकी बाजारों की आवश्यकता है’

Donald Trump के व्यापारिक सलाहकार Peter Navarro ने कहा, ‘यूरोपीय संघ, जापान, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस और इंडोनेशिया जैसे देश हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास है कि वे अमेरिका का बहुत अधिक लाभ उठा रहे हैं और इसलिए भी कि उन्हें अमेरिकी बाजारों की आवश्यकता है।’

पीटर नवारो ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को किसी न किसी मोड़ पर आना ही होगा और अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसे रूस और चीन के साथ समझौता करना होगा और इसका अंत भारत के लिए अच्छा नहीं होगा।’ पीटर नवारो ने आगे कहा, ‘भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करना होगा। यह पूरी शांति के लिए अच्छा होगा; शांति का रास्ता आंशिक रूप से नई दिल्ली से होकर गुजरता है।’

Exit mobile version