Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंUS दौरे पर PM Modi का खास अंदाज, Google, Nvidia और HP...

US दौरे पर PM Modi का खास अंदाज, Google, Nvidia और HP समेत कई दिग्गज टेक कंपनियों के CEOs संग की बैठक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे (PM Modi US Visit) पर हैं। इस दौरान उन्होंने विश्वव के तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। इस फेहरिस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), नेपाल के पीएम केपी ओली (KP Oli) और जापान के पीएम फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) समेत कुछ नेताओं का नाम शामिल है।

पीएम मोदी ने अमेरिका (America) में देश-दुनिया के तमाम चर्चित टेक कंपनियों के CEOs संग भी बैठक की है। इसमें Google के सीईओ सुंदर पिचाई, Nvidia के सीईओ Jensen Huang और HP के सीईओ Enrique Lores जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। दुनिया के तमाम टेक कंपनियों के सीईओ संग आयोजित बैठक में PM Modi ने भारत में किफायती अनुसंधान और किफायती विनिर्माण की संभावनाओं पर जोर दिया है।

Google CEO की PM Modi संग मुलाकात

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी संग आयोजित बैठक के बाद कहा कि “पीएम ने भारत को बदलने पर ध्यान केंद्रित किया है जो कि डिजिटल इंडिया का विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अपने पिक्सेल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है। वह इस बारे में सोच रहे हैं कि AI भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो।”

सुंदर पिचाई ने ये भी कहा है कि “पीएम मोदी कृषि और भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं। इसमें डेटा सेंटर, बिजली, ऊर्जा और निवेश जैसे पहलु हैं। इस बैठक में कई कार्यक्रम और साझेदारियां तय की गई हैं। उन्होंने हमेशा हम सभी को भारत के लिए और अधिक करने के लिए प्रेरित किया है और अब वह हमें AI के साथ भी ऐसा ही करने के लिए कह रहे हैं।”

Nvidia CEO Jensen Huang ने कही खास बात

चर्चित टेक कंपनी Nvidia के सीईओ Jensen Huang ने पीएम मोदी संग आोजित बैठक का हिस्सा बनने के बाद खास बात कही है। उनका कहना है कि “पीएम मोदी बर बार प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, भारतीय समाज और उद्योग पर प्रभाव के बारे में सीखना चाहते हैं। भारत दुनिया के कुछ महान कंप्यूटर वैज्ञानिकों का घर भी है। इसलिए मैं भारत के साथ एक हगरी साझेदारी कर यहां निवेश करना चाहता हूं।”

HP CEO Enrique Lores का बयान

HP के सीईओ Enrique Lores का कहना है कि “हम स्पष्ट रूप से पीएम के सीखने और समझने की सराहना करते हैं कि हमें क्या जारी रखने की जरूरत है भारत में विस्तार करें। हमने अभी घोषणा की है कि हम भारत में अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं। इसलिए हमें इसे प्रधान मंत्री के साथ साझा करने में बहुत गर्व महसूस हुआ।”

Holtec CEO Kris Singh का पक्ष

चर्चित टेक कंपनी Holtec के सीईओ क्रिस सिंह का कहना है कि “पीएम ने मुझसे कहा कि वह भारत को ऊर्जा स्वतंत्र बनाना चाहते हैं, वह तेजी से स्वच्छ ऊर्जा बढ़ाना चाहते हैं। इस बैठक में मौजूदा कोयला संयंत्रों को हमारे छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों में परिवर्तित किया जा सकता है। इससे संयंत्र की क्षमता 3 गुना बढ़ जाएगी। पीएम मोदी बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और वे मुद्दे को समझते हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories