PM Modi: अमेरिका और भारत के बीच लगातार बिगड़ते रिश्तें के बीच जर्मन अखबार में एक बड़ा दावा किया है। अखबार के मुताबिक PM Modi ने Donald Trump के चार कॉल को ठुकराया दिया है। यानि ट्रंप की तरफ के कॉल करने के बाद भी पीएम ने ना ही ट्रंंप से बात की और ना ही कॉल उठाया। बता दें कि इस खबर के बाद से ही पूरी दुनिया में सनसनी मच गई।
जर्मनी अखबार के इस दावे से दुनिया में मची सनसनी
जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अल्गेमाइन के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के हफ्तों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की कम से कम चार कोशिशें कीं, लेकिन भारतीय नेता ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। मेंज स्थित इस अखबार का कहना है कि यह “उनके [मोदी के] गुस्से की गहराई, लेकिन उनकी सावधानी” का नतीजा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बात करने की कोशिशें ऐसे समय में कीं जब उनके प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है, जो ब्राज़ील के अलावा किसी भी देश के लिए सबसे ज़्यादा है। मालूम हो कि पिछले 25 सालोंं में भारत और अमेरिका के रिश्तें निचले स्तर पर पहुंच चुके है। Donald Trump लगातार धमकी दे रहे है, लेकिन भारत और PM Modi ने साफ कर दिया है कि वहीं अमेरिका के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं है।
दुनिया में भारत का दबदबा देख सदमे में दुनिया के कई देश
रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दबाव के बावजूद आयात शुल्क घटाने या व्यापारिक रियायतें देने से साफ इनकार किया। FAZ लिखता है कि ट्रंप की शैली हमेशा टकराव की रही है. वे बार-बार बातचीत के बजाय धमकी या दबाव की भाषा इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर देशों ने अमेरिकी दबाव को देखते हुए कोई न कोई रास्ता निकाल लिया. लेकिन भारत के मामले में कहानी अलग है. मोदी सरकार ने घरेलू उद्योग और किसानों के हितों को प्राथमिकता दी और ट्रंप के फोन कॉल और चेतावनियों को अनसुना कर दिया। मालूम हो कि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का भारत पर टैरिफ लगा दिया है, इसके बाद झुकने को तैयार नहीं है और PM Modi ने साफ कर दिया है कि वह देश के हितोंं की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है।