PM Modi US Visit: क्या Bangladesh में खेला होने जा रहा है? मालूम हो कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर है। जहां उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिससे बांग्लादेश, पाकिस्तान, चीन की नींद उड़ गई है। लेकिन Donald Trump का एक बयान ने पूरे दुनिया में सनसनी मचा दी है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश की यूनिस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
PM Modi US Visit के बाद क्या Bangladesh की उलटी गिनती शुरू?
बता दें कि PM Modi और अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं हुई। इस दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा, वह था बांग्लादेश का मुद्दा, दरअसल एक रिपोर्टर द्वारा बांग्लादेश मुद्दे के बारे में सवाल पूछे जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “हमारी गहन अवस्था की कोई भूमिका नहीं है।
यह ऐसी चीज है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं और सैकड़ों वर्षों से उन्होंने इस पर काम किया है। मैं इसके बारे में पढ़ता रहा हूं। यह मैं पीएम मोदी पर छोड़ता हूं”। इसके बाद से ही अब कयास लगाए जा रहे है कि क्या बांग्लादेश की उलटी गिनती शुरू हो गई है, और क्या अपने पड़ोसी देश के खिलाफ क्या पीएम मोदी कोई कड़ा कदम उठाएंगे या नहीं, हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा। गौरतलब है कि PM Modi US Visit के बाद पाकिस्तान और चीन की भी नींद उड़ गई होगी।
दोनों देशों की साझेदारी पर क्या बोले पीएम मोदी
गौरतलब है कि PM Modi और Donald Trump के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई जो दोनों देशों की आर्थिक गतिविधियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, इसी बीच मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करती है। हम इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। इसमें QUAD की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस बार, भारत QUAD शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है – हम उस दौरान अपने साथी देशों के साथ नए क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाएंगे। भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) और इज़राइल, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका (I2U2) में, हम आर्थिक गलियारे के लिए मिलकर काम करेंगे”। गौरतलब है कि भारत को फ्री हैंड मिलने के बाद और PM Modi US Visit के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जा रहा है कि अब पीएम मोदी बांग्लादेश के खिलाफ क्या कदम उठाने जा रहे है।