Home विदेश Pro Palestine Protest at US Universities: कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हमास समर्थक प्रदर्शनकारियों...

Pro Palestine Protest at US Universities: कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हमास समर्थक प्रदर्शनकारियों और न्यूयॉर्क पुलिस के बीच झड़प, कई गिरफ्तार

Pro Palestine Protest at US Universities: मंगलवार की सुबह भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी एक बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था।

0
Pro Palestine Protest at US Universities
Pro Palestine Protest at US Universities

Pro Palestine Protest at US Universities: इजरायल- हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच हमास के समर्थन में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजो में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया और फिलिस्तीनी का झंडा लहराया। खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था। जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान ही न्यूयॉर्क पुलिस यूनिवर्सिटी परिसर में दाखिल हो गई। इस दौरान पुलिस द्वारा करीब 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि इससे पहले भी गाजा के समर्थन में भी कई यूनिवर्सिटी ने विरोध प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल पर किया था कब्जा

जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिष्ठित हैमिल्टन हॉल पर कब्जा करने वाले फिलिस्तीन समर्थक को अलग-थलग करने के लिए पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। खबरों के मुताबिक बुधवार को न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि हैमिल्टन हॉल को खाली करा लिया गया है। पुलिस ने आगे बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान कोई घायल नही हुआ है। आपको बता दें कि हमास के समर्थन में कई यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन जारी है।

कई कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि कई कॉलेजों में हमास के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन के अलावा कई अन्य कॉलेजों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस पहले भी पुलिस ने 18 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।

इजरायल- हमास के बीच जंग जारी

बता दें कि पिछले 7 महीने से इजरायल- हमास के बीच युद्ध जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 33 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों ने इस जंग में अपनी जान गवां दी है। इसके अलावा 80 हजार से अधिक फिलिस्तीनी घायल बताए जा रहे है।

Exit mobile version