Home देश & राज्य Joe Biden के Prostate Cancer Diagnosis को लेकर PM Modi ने चिंता...

Joe Biden के Prostate Cancer Diagnosis को लेकर PM Modi ने चिंता जाहिर कर भेजा खास पैगाम! Apollo Doctor से जानें साधारण दिखने वाले खतरनाक लक्षण

Prostate Cancer Diagnosis: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रोस्टेट कैंसर होने की खबर आई तो लोगों के बीच हड़कंप मचा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, डॉक्टर से जाने कि आखिर कैसे आप इस बीमारी की पहचान कर सकते हैं।

0
Prostate Cancer Diagnosis
Photo Credit- Google Prostate Cancer Diagnosis

Prostate Cancer Diagnosis: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जिसमें कहा गया कि वह प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बीमारी को लेकर काफी सर्च कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आखिर Prostate Cancer Diagnosis के लक्षण क्या होते हैं अगर नहीं तो इस बारे में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर पूरी जानकारी देते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ जो बाइडन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से खास संदेश भेजा गया है जिसमें वह उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए दिखे। आइए जानते हैं इस बारे में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर क्या कहते हैं।

प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित Joe Biden के लिए पीएम मोदी ने लिखी यह बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर एक पोस्ट में लिखा कि “Joe Biden के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हूं। उन्हें शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की शुभकामनाएं। हमारी संवेदनाएं डॉक्टर जिल बिडेन और उनके परिवार के साथ है।”

जो बाइडन की तरफ से Prostate Cancer Diagnosis को लेकर दी गई जानकारी

दरअसल ऑफिशल अनाउंसमेंट में इस बात की जानकारी दी गई थी कि जो बाइडन के हड्डियों तक प्रोस्टेट कैंसर फैल गई है। दरअसल रेगुलर चेकअप में प्रोस्टेट के गांठ दिखाई गई जिसके बाद प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि की गई। हालांकि यह बीमारी का अधिक आक्रामक रूप दर्शाता है लेकिन कैंसर हार्मोन संवेदनशील प्रतीत होते हैं जो प्रभावित प्रबंधन की अनुमति देता है।

Prostate Cancer Diagnosis के जानें क्या है लक्षण

अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर इस बारे में लोगों को आगाह करते हुए नजर आए और यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो में Prostate Cancer Diagnosis के लक्षणों के बारे में बताया गया है। डॉक्टर Sanjai Addla ने कहा है कि मैं दावा कर सकता हूं आप ये लक्षण नहीं जानते होंगे।

यूरिन करने में दिक्कत

आपको यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगती है और इसे इग्नोर करने की गलती ना करें और समय रहते डॉक्टर के पास पहुंचे।

यूरिन में जोड़ लगाना

आप चाह कर भी यूरिन नहीं कर पाते हैं जबकि आपको लगता है कि आपको यूरिन पास करने की जरूरत है। जोर लगाने के बावजूद भी अगर यूरिन पास करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपके बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए ।

यूरीन फ्लो कम होना

यूरीन फ्लो कम होना भी प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। आम तौर पर इग्नोर करने की गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

यूरिन में ब्लड दिखाई देना

अगर आपको यूरिन में ब्लड दिखाई दे रहा है तो बिना देर किए डॉक्टर के पास पहुंच जाएं क्योंकि यह प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

Incomplete Bladder भी है कैंसर के लक्षण

अगर आप यूरिन करने जा रहे हैं लेकिन पूरा यूरिन निकल नहीं पा रहे हैं तो इसका मतलब आपको सावधान होने की जरूरत है। इस दौरान आपको बार-बार यूरिन के लिए जाने की इच्छा हो सकती है लेकिन कम मात्रा यूरिन होगा।

हड्डियो में दर्द भी है लक्षण

डॉक्टर यह भी बताते हैं कि अगर Prostate Cancer एक बार आपकी हड्डियों में पहुंच जाए तो यह आपके किसी भी जॉइंट में दर्द या किसी भी हड्डी में दर्द दे सकता है जो किसी पेन किलर से खत्म नहीं हो सकता।

अगर इन लक्षणों में से आपने कोई लक्षण दिखाई दे तो बिना देर के डॉक्टर से संपर्क करें।

Exit mobile version