सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमख़ास खबरेंSaudi Arabia Bus Accident: दूतावास में मॉनिटरिंग, अधिकारियों से लगातार संपर्क! 42...

Saudi Arabia Bus Accident: दूतावास में मॉनिटरिंग, अधिकारियों से लगातार संपर्क! 42 उमराह तीर्थयात्रियों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय अलर्ट, कई अहम निर्देश जारी

Date:

Related stories

Saudi Arab में रफ्तार का कहर! 9 भारतीयों की दर्दनाक मौत, विदेश मंत्री S Jaishankar ने दूतावास को जारी किया निर्देश

S Jaishankar: भारत के पड़ोसी सऊदी अरब के जेद्दा में जिज़ान के निकट रफ्तार का कहर नजर आया है। इसकी चपेट में आने से 9 भारतीय लोगों की मौत होने की खबर है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीयों की मौत होने के बाद दु:ख जताया है।

Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी से आज तड़के सुबह ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मदीना के निकट मुफरीहाट में भारतीय उमराह यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी चपेट में आने से 42 तीर्थयात्री मौत की भेंट चढ़ गए। आनन-फानन में भारतीय विदेश मंत्रालय अलर्ट जारी कर लगातार अधिकारियों से संपर्क साध रहा है। इतना ही नहीं सऊदी अरब में भारतीय दूतावास पर 24*7 मॉनिटरिंग की जा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर घायलों को समूचित इलाज कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है। खबरों की मानें तो सऊदी अरब बस एक्सिडेंट की भेंट चढ़े सभी तीर्थयात्री हैदराबाद के निवासी थे जो उमराह के लिए मक्का-मदीना जा रहे थे।

सऊदी में 42 उमराह तीर्थयात्रियों की मौत के बाद विदेश मंत्रालय अलर्ट – Saudi Arabia Bus Accident

विदेशी सरजमी पर 42 भारतीय उमराह तीर्थयात्री आज मौत की भेंट चढ़ गए हैं। तड़के सुबह सऊदी अरब में मदीना के निकट मुफरीहाट से एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई। इस खबर के आते ही विदेश मंत्रालय अलर्ट हो गया और कई निर्देश जारी हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1990302291971514445?s=20

जेद्दा में स्थित भारतीय दूतावास के महावाणिज्य ने कहा कि “बस दुर्घटना के मद्देनजर भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास, सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय और अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। वे संबंधित उमराह संचालकों के भी संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थलों पर मौजूद हैं।”

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस पूरे घटनाक्रम पर शोक व्यक्त किया है। एस जयशंकर के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुँचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू लिखते हैं कि “सऊदी अरब में मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूँ। इस दुर्घटना में कई भारतीय तीर्थयात्री मारे गए। हम अपने दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

सऊदी बस हादसे के बाद भारत में दौड़ी शोक की लहर

हैदराबाद के 42 उमराह तीर्थयात्रियों की सऊदी बस हादसे में दुखद मौत हुई है। मदीना के निकट हुए इस हादसे के बाद समूचे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर जमीनी स्तर पर लोग शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय सांसद असदुद्दीन ओवैसी, स्थानीय विधायक और तेलंगाना सरकार लगातार मृतकों के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दे रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय भी इस पूरे घटनाक्रम पर बारीक नजर जमाए हुए है और लगातार दूतावास से संपर्क साधकर पीड़ितों को मदद मुहैया करा रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories