Home ख़ास खबरें Shein: नग्न होकर पेरिस की सड़क पर उतरीं फ्रांसीसी महिलाएं! शीन के...

Shein: नग्न होकर पेरिस की सड़क पर उतरीं फ्रांसीसी महिलाएं! शीन के खिलाफ मुखर हुई आवाज, आनन-फानन में कंपनी ने ऐसे टेक दिए घुटने

Shein के खिलाफ फ्रांसीसी फीमेन से जुड़ी महिला कार्यकर्ताएं सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगी। मामले को तुल पकड़ता देख कंपनी ने घुटने टेक दिए।

Shein
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Shein: क्रांति की धरती कही जाने वाली फ्रांस की राजधानी पेरिस एक बार फिर विरोध प्रदर्शन से हिल गई है। पेरिस में फ्रांसीसी फीमेन कार्यकर्ताओं का एक समूह नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन करते उतर गया। पूरा मामला शीन (SHEIN) प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से बच्चों जैसी दिखने वाली सेक्स डॉल्स की बिक्री से जुड़ा था। देखते ही देखते मामले ने इस कदर तुल पकड़ा कि फीमेन कार्यकर्ताओं टॉपलेस होकर विरोध करने लगीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने घुटने टेक दिए। शीन की ओर से तत्काल प्रभाव से सेक्स डॉल्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर बाजार पर कड़े नियंत्रण का वादा किया गया। पेरिस में हुए इस पूरे घटनाक्रम ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

पेरिस की सड़क पर Shein के खिलाफ प्रदर्शन!

ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वीडियो में महिलाओं को टॉपलेस होकर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। फांसीसी महिलाएं शीन प्लेटफॉर्म द्वारा कथित रूप से बच्चों जैसी दिखने वाली सेक्स डॉल्स की बिक्री से जुड़े मामले को प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पेरिस के बीएचवी स्टोर में शीन के नए पॉप-अप का विरोध किया जिसको लेकर पूरे देश में सनसनी मची है। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

प्रदर्शन को देख शीन प्लेटफॉर्म ने टेक दिए घुटने

पेरिस की सड़कों पर शीन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने घुटने टेक दिए हैं। शीन ने ना सिर्फ सेक्स डॉल्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, बल्कि साथ ही बाजार पर कड़े नियंत्रण का वादा भी किया है। पेरिस में खुले कंपनी के पहले स्टोर से दर्जनों ब्रांडों ने अपने उत्पाद वापस ले लिए हैं जिसको लेकर शीन परेशानियों में है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि आगे से हर पहलुओं का ध्यान रखते हुए ही किसी भी उत्पाद की लिंस्टिंग की जाएगी, ताकि ग्राहकों की भावनाएं न आहत हों। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर कार्रवाई को रफ्तार दी है।

चेतावनी– फ्रांस में जारी नग्न विरोध प्रदर्शन से जुड़ा वीडियो इस लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है। वीडियो क्लिप विचलित कर सकता है। अंत: सावधानी से देखें।

Exit mobile version