Shivank Awasthi: बांग्लादेश के बाद कनाडा में भी हिंदुओं पर हमले की खबरे सामने आ रही है। जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है कि क्या हिंदुओं को टारगेट बनाया जा रहा है। बता दें कि बीते दिन टोरंटो पुलिस ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि शिवांक अवस्थी नाम के एक हिंदु युवक की गोली मार के हत्या कर दी गई थी। बता दें कि एक हफ्ते पहले हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय शिवांक अवस्थी कनाडा के टोरंटो में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो (UTSC) कैंपस के पास पढ़ाई कर रहा था। इस मामले में अभी तक किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Shivank Awasthi की गोली मारकर की गई हत्या
बता दें कि भारतीय छात्र जिनका नाम शिवांक अवस्थी था। वह कनाडा के टोरंटों में रहकर डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था। टोरंटो पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार टोरंटो पुलिस सेवा जनता को हत्या की जांच के बारे में सूचित कर रही है। मंगलवार, 23 दिसंबर, 2025 को लगभग दोपहर 3:34 बजे, पुलिस को हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड क्षेत्र में किसी अज्ञात गड़बड़ी की सूचना मिली।
रिपोर्ट के अनुसार – पुलिस अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली। पुलिस अधिकारियों को गोली लगने से घायल एक पुरुष पीड़ित मिला। पीड़ित को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़ित की पहचान टोरंटो निवासी 20 वर्षीय शिवंक अवस्थी के रूप में हुई है। पीड़ित की तस्वीर जारी कर दी गई है।
भारतीय उच्चायुक्त ने दी प्रतिक्रिया
टोरंटो में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई एक घातक गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट छात्र श्री शिवंक अवस्थी की दुखद मृत्यु पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं।
दूतावास इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के साथ संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है”। गौरतलब है कि कनाडा में हो रही हत्या भारतीय के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।






