Earthquake: औचक आज भूकंप के झन्नाटेदार झटकों से विश्व के कई हिस्सों में धरती थरथरा उठी है। म्यानमार, बैंकॉक, थाईलैंड के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी अर्थक्वेक के जोरदार हिस्से महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मैग्नीट्यूड मापी गई है जो कि कई संभावनाओं की ओर संकेत दे रही है। इसके कई खास मायने भी हैं जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। Earthquake के केन्द्र को लेकर बता दें कि म्यानमार इसका केन्द्र बताया जा रहा है। फिलहाल इस अर्थक्वेक के कारण किसी तरह की बड़ी घटना घटित होने या जान-माल के नुकसान की खबर अभी नहीं सामने आई है।
जोरदार झटकों से थरथराई Myanmar-Thailand की धरती, Delhi-NCR में भी Earthquake का असर!
विदेश ही नहीं, बल्कि हमारे देश भारत में भी भूकंप का असर नजर आया है। म्यानमार, थाईलैंड, बैंकॉक के अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटकों से धरती थरथराई है। जियोलॉजिकल सर्वे ने इसे 7.7 तीव्रता का भूकंप बताया है। शुक्र है कि Delhi-NCR से लेकर विदेश तक में किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। हां, भूकंप के कारण धरती में पैदा हुए कंपन से लोग घबराते और घरों से निकलते जरूर देखे गए हैं। हालांकि, अभी और अधिक रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और Earthquake के असर से जुड़ी पुख्ता जानकारी सामने आ सके।
अर्थक्वेक के 7.7 मैग्नीट्यूड के क्या हैं मायने?
थरथराई धरती और घरों से भागते लोग इस बात का पुख्ता सबूत हैं कि भूकंप के झटके कितने असरदार थे। हालांकि, रेक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मैग्नीट्यूड मापी गई है जो कई संभावनाओं की ओर इंगित करता है। इस तीव्रता का आशय है कि Earthquake डिजाइनदार इमारतों और साधारण संरचनाओं को क्षति पहुंचाने के लिए पर्याप्त है। वहीं यदि इसकी निरंतरता बनी रहती है, तो ये भारी तबाही का संकेत भी है। फिलहाल आज की बात करें तो Myanmar से लेकर थाइलैंड, बैंकॉक व दिल्ली-एनसीआर तक में स्थिति नियंत्रित है और इसके कारण पता किए जा रहे हैं।