Asim Munir: युद्ध के मैदान में सीजफायर है लेकिन बयानों के दौर पर विराम लगने का नाम नहीं ले रहा है। ये हालात पाकिस्तान और तालिबान के बीच बॉर्डर पर हुए संघर्ष के बाद पैदा हुए हैं। डूरंड रेखा पर प्रभुत्व को लेकर हुई पाकिस्तानी सेना और तालिबानी लड़ाकों की झड़प अब बयानों के दौर में पहुंच गई है।
एक तालिबानी कमांडर ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को ललकारते हुए युद्ध के मैदान में आमने-सामने आने की चुनौती दे दी है। तालिबानी कमांडर की हुंकार सुन आसिम मुनीर के माथे पर शिकन आ सकता है। वहीं पाकिस्तानी सेना के हाथ-पांव भी तालिबानी लड़ाकों के हाव-भाव देख फूल सकते हैं।
तालिबानी कमांडर के खुले चैलेंज से दहशत में Asim Munir!
पाकिस्तानी सेना प्रमुख को मिली खुली चुनौती उन्हें दहशत में डाल सकती है। दरअसल, टीटीपी के एक वरिष्ठ कमांडर ने आसिम मुनीर के नाम खुली चुनौती जारी की है। तालिबानी कमांडर ने आसिम मुनीर को ललकारते हुए कहा है कि “अगर तुम मर्द हो तो सामने आकर लड़ो। अगर तुमने मां का दूध पिया है, तो हमसे मुकाबला करो।”
तालिबानी कमांडर के इस खुले चैलैंज से पाकिस्तानी सेना में हड़कंप का माहौल है। डूरंड रेखा पर हुई खूनी झड़प में शामिल टीटीपी कमांडर का यूं खुलकर पाकिस्तानी सेना प्रमुख को ललकारना तालिबानियों के बुलंद हौसलों को दर्शाता है जो आगे भी युद्ध भूमि में ताल ठोंकने को बेताब हैं।
घबराई पाकिस्तानी सेना के हाथ-पांव फूले?
पड़ोसी मुल्क की सेना तालिबानियों से टकराने के बाद घबरा सी गई है। ये जगजाहिर है कि कैसे डूरंड रेखा पर छिड़े खूनी संघर्ष में तालिबानी लड़ाकों ने मुनीर सेना को ललकारा था। आलम ये हुआ कि सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इतना ही नहीं, लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक में टीटीपी ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तानी हुकूमत की नाक में दम कर दिया था।
यही वजह है कि तालिबानी कमांडर की ललकार से पाकिस्तानी सेना एक बार फिर घबराती नजर आ रही है। आनन-फानन में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कमांडर की गिरफ्तारी के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। ये पाकिस्तानी हुकूमत के हाथ-पांव फूलने का संकेत है जिसका कारण तालिबानी लड़ाके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पड़ोसी मुल्क की सेना कैसे इस चुनौती से निपटती है।