India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ महीनों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब दोनों देशों के बीच होने वाले ट्रेड डील को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। विदेश मामलों के विशेषज्ञ और अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं फरीद जकारिया ने ट्रेड डील को फाइनल करने के लिए पीएम मोदी एक ट्रिक बताई है। जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है। बता दें कि एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान फरीद जकारिया ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है।
India US Trade Deal पर जल्द लग सकती है मुहर
विदेश मामलों के विशेषज्ञ और अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि इंडिया-यूएस ट्रेड डील संभव है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत को ट्रे़ड डील के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। फरीद जकारिया ने कहा कि समझौते में कुछ कठिनाइयां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप को राजी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “अगर प्रधानमंत्री मोदी उनसे कहें, देखिए, आप एक राजनेता हैं, मैं भी एक राजनेता हूं, मैं कृषि पर ये रियायतें नहीं दे सकता। मुझे चुनाव का सामना करना है। लेकिन बदले में, मैं ये चीजें कर सकता हूं। और फिर आप जानते हैं कि ट्रंप को किन चीजों की परवाह है – अमेरिका में निवेश, कुछ अमेरिकी उत्पाद खरीदना, शायद रक्षा उत्पाद, जो भी हो। मुझे लगता है कि कोई समझौता हो सकता है।”
फरीद जकारिया ने ट्रेड डील कंफर्म करने के लिए बताई ये खास ट्रिक
ट्रेड डील कंफर्म करने के लिए फरीद जकारिया ने पीएम मोदी को ट्रिक बताई है। जिसमे उन्होंने कहा कि “आप घोषणा कर सकते हैं कि आप संयुक्त राज्य अमेरिका में 200 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं। वह छह महीने बाद यह जांच नहीं करेगा कि आपने कितना निवेश किया है। अगर आप इस तरह के सभी सौदों के साथ उसके इतिहास को देखें, तो वह सौदे की घोषणा चाहता है। उसे इसके बाद की बारीकियों से कोई खास मतलब नहीं है।” हालांकि अभी भी भारत और अमेरिका के ट्रेड डील को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। जिसने लोगों को परेशानी में डाल रखा है।
