Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरशॉकिंग! आखिर क्या है Tooth in Eye Surgery जिसने लौटाई महिला की...

शॉकिंग! आखिर क्या है Tooth in Eye Surgery जिसने लौटाई महिला की आंखों की रोशनी, इस तरह दांत बनी जीवनदायिनी

Date:

Related stories

Tooth in Eye Surgery: टूथ इन आई सर्जरी आखिर क्या है। निश्चित तौर पर मेडिकल टर्म की बात करें तो इसमें कई चीज काफी शॉपिंग होती है। इसी में से एक है आंखों की रोशनी के लिए आंख में दांत फिट कर देना जिसे Tooth in Eye Surgery कहा गया है। कनाडा में यह चौकाने वाला ऑपरेशन हुआ है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। हर कोई इस मामले को जानने के बाद हैरान रह गए। जिसने पूरी घटनाक्रम को जाना उसे इस पर यकीन नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर फिलहाल यह Canada खबर चर्चा में है।

आखिर क्या है टूथ इन आई सर्जरी जिसने मचाई हलचल

Tooth in Eye Surgery से हटके अगर इस पूरे मामले की बात करें तो कहा जा रहा है कि कनाडा के एक व्यक्ति को आंखों की रोशनी वापस देने के लिए उसकी टूथ इन आई सर्जरी की गई। Canada में इस तरह की पहली सर्जरी है। इस दौरान मरीज के दांत का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल कॉर्निया बनाया गया और इसमें लेंस डालकर इसे आंखों में फिट किया गया। इतना ही नहीं आई सर्जरी की बात करें तो आंख में डालने से पहले दांत में लेंस सेट किया जाता है। दांत को 3 महीने के लिए गाल में प्रत्यारोपित किया जाता है।

Tooth in Eye Surgery के बाद दुनिया को अपनी नजरों से देख सकेगा मरीज

टूथ इन आई सर्जरी की बात करें तो इस बारे में डॉक्टर ने बताया है कि मरीज का नाम ब्रैंड चैपमैन है। इसे 3 महीने के लिए प्रत्यारोपित करने का उद्देश्य इसमें सपोर्टिंग टिशु के लिए है। ब्रैंड की सर्जरी हो चुकी है और जब गाल से दांत निकलने का समय आएगा तो वह स्टेप 2 में चला जाएगा। दूसरी सर्जरी में डॉक्टर आंख में दांत लगाने से पहले उसकी आई रिस और लेंस को निकालेंगे। शॉकिंग बात यह है कि अगर मरीज की यह थेरेपी कारगर साबित होती है तो वह देख सकेंगे।

कनाडा के इस Tooth in Eye Surgery ने फिलहाल सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग हैरान हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories