Home ख़ास खबरें जेल में बंद Imran Khan के साथ क्या वाकई हुई दरिंदगी? Pakistan...

जेल में बंद Imran Khan के साथ क्या वाकई हुई दरिंदगी? Pakistan में यौन शोषण को लेकर हो रहा ये दावा नींद उड़ा देगा

पड़ोसी मुल्क में पूर्व पीएम Imran Khan के साथ जेल में दरिंदगी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक हैवानों ने इमरान खान को भी नहीं बख्शा और उनके साथ हैवानियत की वादरात को अंजाम दिया गया। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब कई तरह की कयासबाजियां चल रही हैं।

0
Imran Khan
Picture Credit: गूगल (पूर्व पीएम इमरान खान - सांकेतिक तस्वीर)

Imran Khan: एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन पहले तो आपके होश उड़ सकते हैं, फिर जोरदार हंसी भी आ सकती है। मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ा है और इसमें केन्द्र हैं पूर्व पीएम इमरान खान। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रहे दावे के मुताबिक पाकिस्तान में रावलपिंडी की अदियाला जेल में सजा काट रहे इमरान खान के साथ यौन शोषण होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में एक रिपोर्ट भी तेजी से वायरल है जिसमें Imran Khan के जननांग परीक्षण और शरीर पर मिले निशान का जिक्र है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई में पूर्व पीएम इमरान के साथ दरिंदगी हुई है? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ना बेहद कठिन है। हालांकि, हम आपको इसके इर्द-गिर्द जारी चर्चाओं के आधार पर सब कुछ बताने की कोशिश करेंगे।

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इमरान खान के साथ हैवानियत का दावा

दरिंदगी से जुड़े सवाल का पुख्ता जवाब या तो इमरान खान दे सकते हैं, या अदियाला जेल प्रशासन। एक वायरल रिपोर्ट के आधार पर इमरान खान के साथ दरिंदगी के दावे तेजी से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान संग दरिंदगी से जुड़ी खबर पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट ‘डॉन’ की रिपोर्ट के आधार पर साझा की जा रही है। इसमें कथित मेडिकल रिपोर्ट का भी जिक्र है। आदित्य तिवारी नामक एक्स हैंडल ने उस मेडिकल रिपोर्ट साझा किया है जिसमें विस्तार से Imran Khan के हेल्थ स्टेटस से जुड़ी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कथित रूप से इमरान खान की हालत अस्थिर पाई गई है। इसके अलावा सक्रिय रक्तस्राव, परिअनल घाव, शरीर पर हालिया शारीरिक हमले के निशान, जननांग परीक्षण में बाहरी पेरिनियल क्षेत्र में सूजन, गुदा स्फिंक्टर में कमजोरी और कई रेखीय दरारों का जिक्र है।

क्या जेल में बंद पूर्व पीएम Imran Khan के साथ वाकई हुई दरिंदगी?

आधिकारिक रूप से इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है। एक ओर अदियाला जेल प्रशासन की चुप्पी है, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चल रहे दावे। लोग अपने-अपने राग अलापते हुए इस संबंध में कई तरह की कयासों को जन्म दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि Imran Khan के गरिमा और आत्मसम्मान को तोड़ने के लिए ऐसा किया गया होगा। हालांकि, ये सब कुछ इतना आसान नहीं है। Pakistan में समय-समय पर ऐसी भ्रामक अफवाहें जोर पकड़ती रहती हैं जिनका कोई आधार नहीं होता।

ऐसे में इमरान खान के यौन उत्पीड़न से जुड़ी ये खबर भी उसी का हिस्सा हो सकती है। हालांकि, पूर्व पीएम के साथ क्या दरिंदगी हुई है इसमें हां या ना कहना तब तक उचित नहीं होगा, जब तक आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्टीकरण न आ जाए। ऐसे में सबकी नजरें पाकिस्तानी हुक्मरानों पर हैं और देखना दिलचस्प होगा कि Imran Khan के यौन उत्पीड़न को लेकर चल रहे दावों पर आधिकारिक रूप से क्या पक्ष सामने आता है।

Exit mobile version