शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमख़ास खबरेंभगोड़े Zakir Naik की ऐसी मेहमाननवाजी? भारत के कड़े रूख के बाद...

भगोड़े Zakir Naik की ऐसी मेहमाननवाजी? भारत के कड़े रूख के बाद क्या पाकिस्तान में ज़हर उगलेगा इस्लामिक उपदेशक; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

‘Israel डायन बन गई..,’ Hasan Nasrallah की मौत पर Pakistan की खामोशी का कारण बताते भड़क उठा युवक; खोले कई राज़

Pakistani Reaction on Hasan Nasrallah Death: मिडिल इस्ट के देशों में इन दिनों वर्चस्व का घमासान जारी है। एक तरफ इजराइल (Israel) आतंक का हवाला देकर हमास, हिजबुल्लाह और अब हूती विद्रोहियों पर निशाना साध रहा है।

Zakir Naik: जाकिर नाइक, ये नाम आज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बना रहा है। जाकिर नाइक कौन हैं? जाकिर नाइक कहां रहता है? जाकिर नाइक का मलेशिया (Malaysia) कनेक्शन क्या है? जाकिर नाइक पाकिस्तान क्यों पहुंचा है? ऐसे तमाम सवाल आज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तैर रहे हैं। तो चलिए आपको जाकिर नाइक (Zakir Naik) के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे इस इस्लामिक उपदेशक के लिए सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम क्यों किए गए हैं?

Zakir Naik कौन है?

अब्दुल जाकिर करीम नाइक, ये किसी और का नहीं बल्कि जाकिर नाइक का ही पूरा नाम है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उसे जाकिर नाइक के नाम से जाना जाता है। जाकिर नाइक खुद को डाक्टरी के अलावा पवित्र ग्रंथों से जुड़े मामलों का जानकार बताता है। जाकिर (Zakir Naik) यूं तो एक भारतीय मुसलमान है, लेकिन संविधान की एकता और अखंडता न बनाए रखने के कारण भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है और वो मलेशिया (Malaysia) में रहता है।

पाकिस्तान दौरे पर क्यों पहुंचा Zakir Naik?

जाकिर नाइक, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचा है। इस दौरान उसका बेटा फारिक जाकिर नाइक भी उसके साथ है। जानकारी के मुताबिक दोनों 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान (Pakistan) में ही रहेंगे। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से खूब मेहमाननवाजी की जा रही है। जाकिर नाइक (Zakir Naik) के काफिले को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क पर देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में इतनी कड़ी सुरक्षा यहां के सत्ताधीशों को ही मिलती है। ऐसे में पाकिस्तान द्वारा जाकिर नाइक को दिए सुरक्षा को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

क्या पाकिस्तान में ज़हर उगलेगा Zakir Naik?

जाकिर नाइक को विवादित इस्लामी उपदेशक भी कहा जाता है। दरअसल कई दफा वो अपने विवादित बयानों से मुसलमानों को बरगलाने का काम भी करता है। इसके कारण स्थिति खराब होने की संभावना रहती है। हालाकि जाकिर नाइक (Zakir Naik) का रूख इस बार थोड़ा नरम नजर आ रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) पहुंचे नाइक ने जिओ टीवी के पत्रकार इरफान सिद्दीकी के साथ एक साक्षात्कार किया है जिसमें कई पहलुओ पर बात हुई है।

जाकिर ने इस दौरान गोमांस पर प्रतिबंध से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “इस्लाम के मुताबिक, गोमांस खाना फर्ज नहीं है। इसलिए अगर गोमांस खाने पर प्रतिबंध को लेकर कोई कानून है तो उसका सम्मान होना चाहिए। ”

जाकिर नाइक ने ये भी स्पष्ट किया कि “जब तक कानून अल्लाह के रसूल के खिलाफ न जाए तब तक इसका सम्मान होना चाहिए। जैसे कि अगर कोई देश मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर रोक लगाता है तो इसका बहिष्कार कीजिए। लेकिन यदि बीफ खाने को लेकर कोई प्रतिबंध लगता है तो इस कानून का सम्मान कीजिए।”

भारत को लेकर Zakir Naik का रूख

कट्टरपंथी जाकिर नाइक (Zakir Naik) द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया को लेकर कई तरह की सुर्खियां बन रही हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत और अन्य देशों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंचों से लगातार आतंकवाद और उसके खिलाफ उठ रहे आवाज के बाद जाकिर का रूख नरम है और अब वो जह़र उगलने से बचता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 28 अक्टूबर तक जाकिर का रूख कैसा रहता है और पाकिस्तान सरकार कहां तक उसे पनाह दे पाती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories